ऐसे कमाए इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैसे लाखों में (Reels Dekho Paisa Kamao Apps)

4

Reels DekhKar Paisa Kamane Wala App: पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी को काफी बदल दिया है, विशेष रूप से इंस्टाग्राम के रील्स वाले फीचर ने। आजकल हर कोई इंस्टाग्राम रील्स को देखकर अपना मनोरंजन कर रहा है।

लेकिन क्या आपको पता है कि हम इंस्टाग्राम रील्स को देखकर फ्री में पैसे कमा सकते है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही आसान और मजेदार तरीका है। अगर आप जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैसे कैसे कमाए, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।


आपने अब तक इंस्टाग्राम रील्स को देखकर केवल अपना टाइम-पास किया होगा, लेकिन अब नहीं। क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में Reels Dekho Paisa Kamao Apps के बारे में बताऊंगा, जिसमें आप केवल रील्स देखकर पैसे कमा सकते है। अगर आप एक छात्र, एक गृहिणी, या फिर एक प्रोफेशनल व्यक्ति है, तब भी यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।

इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील्स आज Meta का सबसे पॉपुलर फीचर बन चुका है। इसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। आज बहुत से लोग कई घंटे सिर्फ रील्स देखने में बिता देते हैं, लेकिन अब आप चाहें तो रील्स देखकर भी पैसे कमा सकते हैं — सीधे नहीं, लेकिन कुछ खास तरीकों से।

सबसे पहले एक जरूरी बात साफ कर दूं – सिर्फ रील्स देखने से आपको पैसे नहीं मिलते, लेकिन आप रील्स का सही इस्तेमाल करके कमाई जरूर कर सकते हैं।


अभी Meta (Instagram) एक “Ads on Reels” प्रोग्राम पर काम कर रहा है, जिससे कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स अपनी रील्स पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं। हालांकि ये फीचर हर किसी के लिए अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे आप Instagram Reels की मदद से पैसे कमा सकते हैं, जैसे:

  • Affiliate Marketing – किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके कमिशन कमाना
  • Sponsorships – ब्रांड्स से डील करना और उनका प्रमोशन करना
  • Influencer बनकर – अच्छी ऑडियंस बना कर पैसे कमाना
  • Branded Content – किसी कंपनी के लिए कंटेंट बनाना
  • Subscriptions – अपने फॉलोअर्स से एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए पैसे लेना

अगर आप लगातार अच्छी और यूनिक रील्स बनाते हैं, तो इंस्टाग्राम से कमाई करने के आपके चांस बढ़ जाते हैं।

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए

अब तक हमने जाना कि Reels और Video देखकर पैसे कैसे कमाए? चलिए अब मैं आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके बताता हूँ।

आप इंस्टाग्राम रील्स से लाखों रुपये कमा सकते है, बशर्ते आपको पूरी मेहनत से रील्स बनानी होगी।

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए निम्नलिखित तरीके हैं-

  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • स्पोंसर्शिप पोस्ट से
  • खुद का प्रोडक्ट बेचकर
  • Gift Send करके
  • Monetization Program से
  • अकाउंट का प्रमोशन करके
  • अन्य ऐप्स को रेफर करके
  • ऑनलाइन कोर्स बेचकर इत्यादि।

इस आर्टिकल में, मैं आपको रील्स से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताऊंगा।

रील्स देखकर पैसा कमाने वाले ऐप्स (Reels Dekho Paisa Kamao Apps)

आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में रील्स देखकर पैसे कमाने बहुत सारे एप्स हैं, जिनके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। आप इन ऐप में केवल रील्स देखकर बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं। इन एप्स से आप दिन में 100 से 400 रुपये आराम से कमा सकते हैं।

चलिए अब आपको Reels विडियो देखो और पैसा कमाओ Paytm Cash के बारे में बताता हूँ।

1. Hipi – India Short Video App

Hipi एक भारतीय शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है, जिसमें आप अनेक कैटेगरी में रील्स देख सकते है। इसमें आप बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह रील्स देख सकते है, और उन्हे लाइक, शेयर व कमेंट कर सकते है। आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, जिसके 10 मिलियन से भी ज्यादा Downloads हैं, और इसे 4.5 स्टार्स की रेटिंग भी मिली हुई हैं।

आप इसमें रोज़ाना रील्स देखकर 50 से 300 रुपये आराम से कमा सकते है। आपको इसमें रील्स देखने पर कुछ Points मिलेंगे। इसमें 1000 पॉइंट्स के लिए आपको 1 रुपया मिलेगा। आपको इसमें रील्स देखते समय एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रैच करके आप रिवार्ड प्राप्त कर सकते है। इसमें कमाए हुए Points को आप पैसों में बदल सकते है और फिर UPI Id की मदद से कुछ ही मिनटों में Paytm में Withdraw कर सकते है।

आप इसमें शॉर्ट वियो बनाकर एक पॉपुलर क्रिएटर बन सकते है। अगर आप एक स्टार बन जाते है तो आप एफिलिएट मार्केट और स्पोंसर्शिप जैसे तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अनेक तरह के मज़ेदार फीचर्स मिलेंगे।

App Name Hipi – Indian Short Video App
Downloads 10 M+
Rating 4.5 out of 5 Stars
Reviews 380 K
Offered by Z5X Global FZ LLC
Released on Jun 1, 2021
Daily Earning Rs. 50 to Rs. 300
Withdraw Paytm, UPI Id

अगर आप जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैसे कैसे कमाए, तो Hipi एक काफी अच्छा ऐप है। क्योंकि इसका इंटरफेस बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह है। आप इसमें रील्स देख सकते है और बना भी सकते है।

2. Pocket Money: Earn Wallet Cash

Pocket Money भी एक बहुत अच्छा ऐप है जिसमें आप Viral वीडियो या Instagram रील्स देखकर पैसे कमा सकते है। आप इसमें अनेक तरह के टास्क कंप्लिट करके भी पैसे कमा सकते है। इस ऐप की मदद से आप रील्स देखकर रियल में पॉकेट मनी कमा सकते है। यह एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके 10 मिलियन से ज्यादा Downloads हैं।

आप इससे रोज़ाना 100 से 350 रुपये कमा सकते हैं। आप Pocket Money App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें कमाए हुए पैसों को आप Paytm या UPI id की मदद से Withdraw कर सकते है। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

App Name Pocket Money: Earn Wallet Cash
Downloads 10 M+
Rating 4.2 out of 5 Stars
Reviews 365 K
Offered by Pocket Money – Adways VC India Pvt. Ltd.
Released on Jul 3, 2014
Daily Earning Rs. 100 to Rs. 350
Withdraw Paytm, UPI Id
Refer and Earn Rs. 10 Per User

3. mGamer – Earn money, Gift card

अगर आप Reels Video Dekho Paisa Kamao Paytm Cash ऐप खोज रहे है तो mGamer एक बहुत अच्छा ऐप है। आप इसमें रील्स देखने के साथ-साथ Survey करके, Battleground games में टूर्नामेंट खेलकर, ऐप को रेफर करके और अनेक तरह के टास्क कंप्लिट करके पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा, जिसके 10 मिलियन से ज्यादा Downloads हैं।

mGamer में एक बार अकाउंट बनाने के बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आप इसे रेफर करके प्रति रेफर पर 500 Coins कमा सकते है, जोकी 5 रुपये के बराबर होते हैं। आप इसमें Daily Bonus और Video Task को कंप्लिट करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें कमाए हुए पैसों को आप UPI की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

App Name mGamer – Earn Money, Gift Card
Downloads 10 M+
Rating 4.3 out of 5 Stars
Reviews Paytm, UPI ID, Bank Transfer
Offered by AG Pro DEV
Released on Dec 5, 2019
Daily Earning Rs. 50 to Rs. 300
Withdraw Paytm, UPI Id, Bank Transfer
Refer and Earn 500 Coins per refer

4. AdsTube – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

AdsTube भी एक अच्छा रील्स देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है। आप इसमें अनेक तरह के शॉर्ट वीडियो देखकर आसानी से पैसे कमा सकते है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जिसके 1 लाख से ज्यादा Downloads हैं। इसमें आपको एक Watch Ads का ऑप्शन मिलेगा, जिसे क्लिक करके आप विज्ञापन वाले वीडियो देख सकते है और पैसे कमा सकते है।

इसमें आपको Ads देखने के लिए Coins मिलेंगे, जिन्हें आप डॉलर में कन्वर्ट कर सकते है। अगर आप 3 डॉलर कमा लेते है तो उसके बाद आप अपने पैसों को withdraw कर सकते है। ध्यान दे कि पैसे Withdraw करने के लिए आपको Paypal अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।

App Name AdsTube – Earn Watching Ads
Downloads 100 K+
Rating 2.3 out of 5 Stars
Reviews 517
Offered by CusterDot Technologies
Released on Jun 10, 2021
Daily Earning $1 to $10
Withdraw PayPal

5. Tick: Watch to Earn

Tick एक TikTok की तरह शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है। आप इसमें रील्स को देखकर मस्त पैसे कमा सकते है, और कमाए हुए पैसे सीधे आपके वॉलेट में जमा हो जाएंगे। इसके बाद 70 रुपये होने पर आप UPI की मदद से पैसों को आसानी से Withdraw भी कर सकते है। अगर आप Reels Dekho Paisa Kamao Apps खोज रहे हैं तो आपके लिए Tick एक अच्छा ऐप है।

आप एक क्रिएटर बनकर भी पैसे कमा सकते है। मतलब आप Tick ऐप पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, और अपने अकाउंट पर लाइक व फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। अगर आपके 10K फॉलोअर्स बन जाते हैं तो उसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप और क्रोश प्रमोशन जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

App Name Tick – Watch to Earn
Downloads 5 M+
Rating 3.4 out of 5 Stars
Reviews 18 K
Offered by TickTick
Released on Jun 3, 2022
Daily Earning Rs. 100 to Rs. 350
Withdraw Paytm, UPI, Bank Transfer

6. AdsCash: रील्स देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

AdsCash एक अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसमें आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको काफी सारे मज़ेदार अलग-अलग तरह के शॉर्ट वीडियो मिलेंगे, जिन्हे देखकर आप Coins कमा सकते है। इन Coins को आप रियल मनी में कन्वर्ट करके Withdraw कर सकते है। इससे आप अपनी पॉकेट मनी के लिए आराम से पैसे कमा सकते है।

इस AdsCash एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जिसे Hensi infotech ने लॉन्च किया है।

7. ClipClaps: पैसे कमाने वाला आसान ऐप

हमारी Reels देखकर पैसा जीतने वाला App की लिस्ट में ClipClaps ऐप भी शामिल हैं, जो एक काफी मजेदार ऐप है। आप इसमें ईमेल की मदद से कुछ ही मिनटों में अपना अकाउंट बना सकते है, और फिर आप इसमें रील्स और वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको वीडियो के अलावा अनेक तरह के टास्क भी मिलेंगे, जिन्हें कंप्लिट करके पैसे कमा सकते है।

इसमें टास्क कंप्लिट करने पर आपको Coins मिलेंगे, जिन्हें आप बाद में US डॉलर में बदल सकते है। कम से कम 0.10 डॉलर कमाने के बाद आप इन्हें Paypal अकाउंट की मदद से Withdraw कर सकते है। आप कमाए हुए पैसों से अपना रिचार्ज भी कर सकते हैं।

8. Paidwork: वायरल वीडियो देखों पैसे कमाओं

Paidwork ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है। आप इसमें वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है, और इसके अलावा आप इसमें ऑनलाइन सर्वे कंप्लिट करके भी पैसे कमा सकते है। आप इसमें शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते है। दरअसल इसमें आपको हर एक्टिविटी के लिए कुछ Points मिलेंगे, जिन्हे आप बाद में रीडिम कर सकते है।

इसमें 100 पॉइंट्स 90 रुपये के बराबर होते हैं, अत: आप इसमें दिन में 400 रुपये आराम से कमा सकते है। अगर आप 600 रुपये कमा लेते है, तो उसके बाद आप कमाए हुए पैसों को आसानी से Withdraw कर सकते है।

App Name Paidwork: Make Money
Downloads 10 M+
Rating 4.2 out of 5 Stars
Reviews 98 K
Offered by Paidwork
Released on Feb 14, 2020
Daily Earning Rs. 50 to Rs. 350
Withdraw Paid work

9. Videb: Reels से पैसे कमाने वाला ऐप

Videb वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली एक नई एप्लीकेशन है, जिसके प्ले स्टोर पर 5K Downloads हैं। आप इस एप्लीकेशन में रील्स देखकर डॉलर कमा सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से Easily डाउनलोड कर सकते है, जिसके लिए आपको प्ले स्टोर में “Videb” लिखकर सर्च करना है।

इसमें पैसे कमाने के लिए आपको ऐप के Video सेक्शन में जाना है, और Ads को देखना है। इसमें Ads देखने पर आपको Reward के तौर पर कुछ Points मिलेंगे, जिनसे आप Netflix Membership प्राप्त कर सकते है। आप कॉइन्स को डॉलर में एक्सचेंज करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

App Name Videb: Watch & Earn Money
Downloads 5 K+
Rating 3.8 out of 5 Stars
Reviews 48
Offered by Videb.in
Released on Jan 6, 2024
Daily Earning $1 to $10
Withdraw PayPal

10. Watch Ads & Earn Money App

अगर आप रील्स देखकर पैसे कमाने वाला एप खोज रहे है तो Watch Ads & Earn Money भी एक अच्छा ऐप है। आप इसमें  Video Ad देखकर पैसे कमा सकते है। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी, जिसे My b Solution ने लॉन्च किया है। आप इसमें अपने अकाउंट की मदद से कुछ ही मिनटों में अकाउंट बना सकते है।

इसमें अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सारे Games और Task मिलेंगे। आप इसमें कोई टास्क और गेम को कंप्लिट करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको टास्क कंप्लिट करने पर Coins मिलेंगे, जिन्हें आप बाद में रीडिम कर सकते है।

क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है?

हां, हम इंस्टाग्राम ऐप से पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, क्रोस प्रमोशन, स्पोंसर्शिप, ऑनलाइन कोर्स बेचना, मोनेटाइजेशन प्रोग्राम आदि। आप इंस्टाग्राम से लाखों रुपये कमा सकते है, बशर्ते आपके अकाउंट पर कम से कम 10K फॉलोअर्स होने चाहिए।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की संख्या बिल्कुल भी निश्चित नहीं है। लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके अकाउंट पर 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए। 10K Followers होने पर आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते है?

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके अकाउंट पर लगभग 10 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए। अन्यथा आप इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते है। बहुत सारे लोग सोचते है कि इंस्टाग्राम पर Likes और Views ज्यादा होने पर पैसे मिलते है, लेकिन बिल्कुल भी नहीं है। आप इंस्टाग्राम में अलग-अलग तरीकों पर काम करके पैसे कमा सकते हैं, जो मैने इस आर्टिकल में बताए हैं।

इंस्टाग्राम रील्स पर Views कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम रील्स पर Views बढ़ाना है, तो इसके लिए आपको अपनी रील्स को वायरल बनाना होगा। और इसके लिए आपको रेगुलर रील्स अपलोड करनी होगी। रील्स बनाने के लिए आपको क्वालिटी कंटेंट का इस्तेमाल करना होगा। आपको अपने रील्स की क्वालिटी को बढ़ाना होगा। आप पॉपुलर हैशटैग और वायरल गीत का इस्तेमाल करके एक वायरल रील बना सकते है। इस तरह आप अपने रील्स पर बहुत सारे Views लेकर आ सकते है।

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैसा कैसे कमाए

आज के समय में इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर है, और इसका रील्स वाला फीचर और भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। बहुत सारे लोग अपना अधिकतर समय रील्स देखने में ही खर्च करते हैं। लेकिन अब आप अपना समय केवल रील्स देखकर खराब नहीं करेंगे, बल्कि रील्स देखकर पैसे भी कमाएंगे।

लेकिन ध्यान दे कि आप रील्स देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते है, इसलिए हमारी सलाह है कि आप पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग, यू्ट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग जैसे तरीकों को आजमाएं।

इस आर्टिकल में, मैने बताया कि इंस्टाग्राम रील्स देखकर पैसे कैसे कमाए? इसके अलावा इस आर्टिकल में मैने Reels Dekho Paisa Kamao Apps के बारे में बताया। उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको पैसे कमाने का कोई एक अच्छा तरीका जरूर मिला होगा।

Previous articleMoj App से पैसे कैसे कमाए (Moj App Se Paise Kaise Kamaye)
Next articleमहिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (20 ऑनलाइन / ऑफलाइन तरीके)

4 COMMENTS

    • लगे रहिये, ब्रांड खुद ही आपको कांटेक्ट करेंगे, बस बायो में आप प्रमोशन का जरुर ऐड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here