VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए (विडमेट से पैसे कमाने के 4 तरीके)

0

हेलो दोस्तों! आपका स्वागत है Rupiya Blog के एक और पैसे कमाने वाले आसान से लेख में। आज हम बात करने वाले हैं VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए और कमाए गए पैसे को निकालें कैसे। अगर आप भी खाली समय में मोबाइल से कुछ extra पैसे कमाना चाहते हैं तो ये ऐप आपके बहुत काम आ सकता है।

VidMate Cash App एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसमें आप कुछ आसान काम करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि – हर दिन ऐप में लॉगिन करना (Daily Check-In), अपने दोस्तों को ऐप पर इनवाइट करना (Refer and Earn), छोटे-छोटे टास्क पूरे करना और वीडियो देखकर पॉइंट्स कमाना। इन पॉइंट्स को आप बाद में Paytm या बैंक अकाउंट में पैसे की तरह निकाल सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में कुछ गेम्स और ऑफर्स भी आते हैं जिनसे और ज्यादा कमाई हो सकती है।


तो अगर आप मोबाइल से पैसा कमाने का कोई आसान और भरोसेमंद तरीका ढूंढ रहे हैं, तो VidMate Cash App एक अच्छा ऑप्शन है। आगे हम इस ऐप को डाउनलोड करने का तरीका और पैसे कमाने के सभी स्टेप्स भी आसान भाषा में बताएंगे, तो लेख को पूरा ज़रूर पढ़ें।

VidMate Cash App के बारे में

Application Name VidMate Cash
Application Type Online Earning App
Developer US Web developers
Minimum Payout 5 RS
Payment Option Paytm Wallet
Support Mail [email protected]
Website https://www.vidmatecash.com/
Referral Code  

VidMate Cash App क्या है?

VidMate Cash App को VidMate App के द्वारा बनाया गया है जो कि ऑनलाइन विडियो, ऑडियो और इमेज को डाउनलोड करने का एक मुफ्त डाउनलोडर टूल है जिसकी मदद से आप YouTube, Instagram, फेसबुक इत्यादि की विडियो, ऑडियो अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.

VidMate एक बहुत ही फेमस डाउनलोडर है जिसका इस्तेमाल अक्सर आप भी YouTube, Instagram, आदि प्लेटफ़ॉर्म से विडियो डाउनलोड करने के लिए करते होंगें.


VidMate को UC वेब डेवलपर्स द्वारा विकसित किया गया है, जो चीनी तकनीकी कंपनी अलीबाबा का हिस्सा हैं. यह ऐप अब Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह ऐप आपको वेब पर मिल जायेगी.

VidMate ने VidMate Cash के नाम से एक Earning App भी बनाई है जिसका इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं. इसमें पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जैसे कि छोटे टास्क कम्पलीट करके, ऐप को अपने दोस्तों के साथ refer करके, विडियो देखकर इत्यादि.

VidMate Cash App को डाउनलोड कैसे करें?

VidMate Cash App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, इसलिए आपको VidMate की ऑफिसियल वेबसाइट से ही इस ऐप को डाउनलोड करना होगा.

VidMate Cash App को डाउनलोड करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में VidMate Cash लिखकर करें. आपको पहले ही नंबर पर इस ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगी इसे ओपन करें. यहाँ पर आपको Install का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप VidMate Cash App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

चूँकि यह VidMate Cash का Apk Mod है इसलिए इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में Third Party App को डाउनलोड करने की अनुमति देनी होगी, तभी आप VidMate Cash को अपने डिवाइस में सफलतापूर्वक इंस्टाल कर सकते हैं.

VidMate Cash App पर अकाउंट कैसे बनाए?

अन्य पैसे कमाने वाले मोबाइल ऐप की तरह आप VidMate Cash App से पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है. आप इस ऐप का इस्तेमाल बिना Sign Up किये ही कर सकते हैं. तथा जो पैसे आप कमायेंगें उसे 100% निकाल भी सकते हैं. इसमें आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं होता है.

आपको VidMate Cash App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेना है. आप इस ऐप का इस्तेमाल हिंदी और English समेत 12 भारतीय भाषाओं में कर सकते हैं. आप अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें. बस इतना करते ही आप VidMate Cash App के होमपेज पर पहुँच जायेंगें, और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए?

VidMate Cash App से पैसे कमाने के आपको अनेक सारे विकल्प मिल जाते हैं, जिनके बारे में हम आगे लेख में जानेंगें. लेकिन इससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको यहाँ पर पैसे नहीं मिलते हैं आपको VidMate Cash App में कॉइन मिलते हैं.

जब आप इन कॉइन को अपने Paytm Wallet में withdrawal करते हैं तो यह रियल कैश में कन्वर्ट हो जाते हैं. यहाँ पर 10 हजार कॉइन 1 रूपये के बराबर होता है. यह रहे VidMate Cash App से पैसे कमाने के सभी तरीके.

#1. विडियो देखकर VidMate Cash App से पैसे कमाए

VidMate Cash App पर आपको अनेक सारी विडियो देखने को मिल जाती हैं जिन्हें देखकर आप कॉइन कमा सकते हैं. यहाँ पर आपको अनेक सारी केटेगरी जैसे मूवी, म्यूजिक, Funny विडियो, Status, डांस विडियो इत्यादि देखने को मिल जाते हैं. आप अपने खाली समय में इन विडियो को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं और साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं.

#2. VidMate Cash App के Refer and Earn प्रोग्राम से

यदि आप VidMate Cash App से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप इस ऐप को अपने दोस्तों या रिस्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई यूजर आपके Referral Link के द्वारा VidMate Cash App को डाउनलोड करेगा आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है. VidMate Cash App आपको प्रत्येक Successful refer का 5 रूपये देती है.

जब आप VidMate Cash App को ओपन करेंगें तो यहाँ पर आपको Invite का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपने दोस्तों को यह ऐप refer कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यहाँ पर आपको referral कमीशन तभी मिलता है जब जिसे आपने refer किया है वह इस ऐप पर 5 रूपये या इससे अधिक की कमाई कर लेता है.

#3. अन्य App को डाउनलोड करके

VidMate Cash App पर आपको ढेर सारी मोबाइल ऐप मिल जायेंगें जिन्हें डाउनलोड करके या ऐप में Sign In करके आप कॉइन जीत सकते हैं. जब आप VidMate Cash App को ओपन करेंगें तो आपको यहाँ पर Earn Cash का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

यहाँ पर आपको अनेक सारे ऐप देखने को मिलेंगें, जिन्हें डाउनलोड करके, App में Sign In करके या ऐप में कोई एक्टिविटी करके आप कॉइन कमा सकते हैं. App के सामने ही आपको दिख जायेगा कि किस ऐप को डाउनलोड करने पर कितने कॉइन मिलेंगें.

#4. VidMate Cash App पर Daily Check In करके

VidMate Cash App से Daily Check In के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको केवल इस ऐप को हर दिन ओपन करना है और जो भी आपके Daily Check In के कॉइन हैं वह आपके VidMate Cash App के Wallet में add हो जाते हैं.

तो दोस्तों ये चार सबसे फेमस तरीके हैं जिनके मदद से आप VidMate Cash App के द्वारा अपने जेब खर्च के लिए पैसे निकाल सकते हैं.

VidMate Cash App से पैसे कैसे निकालें?

VidMate Cash App से कमाये गए पैसों को आप सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. इस ऐप में न्यूनतम payout 5 रूपये का है. इसका मतलब है कि जब आप यहाँ पर 50 हजार कॉइन कमा लेते हैं तो इन्हें अपने Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं.

अगर आपको VidMate Cash App से पैसे निकालने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

  • VidMate Cash App को ओपन करें और Earn Cash वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर सबसे ऊपर जितने भी कॉइन आपने कमाये होंगें वह सभी आपको देख जायेंगें. कॉइन के सामने Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और नीचे Withdraw वाले बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना Paytm Number इंटर करके Withdrawal प्रोसेस को कम्पलीट कर लेना है.
  • Withdrawal process कम्पलीट हो जाने के 24 घंटे के अंदर पैसे आपके Paytm Wallet में सफलतापूर्वक ट्रान्सफर हो जाते हैं.

FAQ: VidMate Cash से पैसे कमाने के तरीके

VidMate Cash App से न्यूनतम कितने रूपये निकाल सकते हैं?

VidMate Cash App से आप न्यूनतम 5 रूपये निकाल सकते हैं जिन्हें आप आप अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

VidMate Cash App में कॉइन के कितने रूपये होते हैं?

VidMate Cash App में 10 हजार कॉइन 1 रूपये के बराबर होता है.

VidMate Cash App से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

VidMate Cash App में पैसे कमाने के आपको अनेक सारे विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि App को रेफ़र करके, छोटे टास्क को कम्पलीट करके, विडियो देखकर इत्यादि.

VidMate App किस देश की है?

VidMate एक चाइनीस ऐप है जिसके डेवलपर UC वेब डेवलपर्स है, और UC वेब डेवलपर्स चाइना की कंपनी Alibaba का एक हिस्सा है.

यह भी पढ़ें –

अंतिम शब्द,

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए की कम्पलीट जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद भी VidMate Cash App का इस्तेमाल करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

यदि आपके मन में अभी भी VidMate Cash App से सम्बंधित कुछ प्रश्न हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें. और अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इस ऐप को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Previous article1 घंटा, एक दिन और एक महीने में पैसे कमाए (Daily Paisa Kaise Kamaye)
Next articleGhar Baithe Jobs for Female 2025 (महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here