[FREE] स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? (25 बेस्ट तरीकें, कमाई 50K महीना)

6

स्टूडेंट लाइफ काफी मजेदार होती है, जिसमें कुछ स्टूटेंड मजे करते हैं तो कुछ स्टूडेंट सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करते है ताकि बाद में वे नौकरी लेकर अच्छे पैसे कमा सके. स्टूडेंट लाइफ में कई स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? के बारे में सोचते हैं. मैं भी एक स्टूडेंट हूं और मैं स्टूडेंट लाइफ में पैसे भी कमा रहा हूं.

स्टूडेंट लाइफ में ज्यादातर छात्रों के पास लिमिटेड पॉकेट मनी होती है, जिससे कोई बड़ा बिजनेस शुरू करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप सही तरीके अपनाएं, तो घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।


इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे बेहतरीन आइडियाज बताने वाला हूँ, जिनकी मदद से आप स्कूल या कॉलेज के अलावा फ्री टाइम में पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे स्टूडेंट आसानी से अपनी जरूरतों के लिए खुद पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके पास स्मार्टफोन, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। साथ ही, धैर्य और मेहनत भी जरूरी है, क्योंकि ऑनलाइन कमाई में शुरुआत में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन बाद में आप हर महीने लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि स्टूडेंट पैसे कैसे कमा सकते हैं?


स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए (Earn Money for Students In Hindi)

Student Life हमारी जिंदगी में बेहद ख़ास और जरूरी समय होता है. हमें स्टूडेंट लाइफ में डिसाइड करना होता है कि बड़े होकर क्या करेंगे. बहुत सारे स्टूडेंट तो अपनी स्टूडेंट लाइफ में ही उस चीज के लिए तैयारी शुरू कर देते है जो वह बनना चाहते है.

कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो अपनी स्टूडेंट लाइफ में ही पैसे कमाना शुरू कर देते है. आज के समय में कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम पैसे कमा सकता है, लेकिन Student पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के लिए पॉकेट मनी और समय दोनों ही सीमित होता है. इसी को देखने हुए मैने कुछ बेहतरीन पैसे कमाने के आइडियाज लेकर आया हूं. इसके अलावा कुछ आइडिया Work From Home for Students वाले भी लाया हूं. यह आइडियाज निम्नलिखित हैं-

स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Monthly Income Work Time
Zomato Delivery boy 5000-10000 रूपयें 5-6 hrs
Call Center 8000-15000 रूपयें 5 hrs
LIC Agent 10000-15000 रूपयें 3 hrs
Masai School 30000-40000 रूपयें 6 hrs
Mobile Recharge 10000-13000 रूपयें As Desired
Online Tutor 15000-80000 रूपयें 4-6 hrs
Telegram App 10000-45000 रूपयें 2 hrs
Computer Center 15000-25000 रूपयें 4 hrs
Tuition Classes 10000-25000 रूपयें 5 hrs
Share Market 10000-60000 रूपयें As Desired
Tourist Guide 5000-12000रूपयें 6 hrs
T-Shirt Design 1000-20000 रूपयें 5 hrs

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए (पैसा कमाने के ऑनलाइन तरीके)

Student Life में पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका ऑनलाइन है. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको अनेक तरीके मिल जाएंगे. आज के जमाने में इंटरने एक बहुत विस्तृत दुनिया है. जहां पर हम पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके खोज़ सकते है.

आज मैं आपके कुछ ऐसे बेहतरीत ऑनलाइन पैसे कमाने तरीके लेकर आया हूं. अगर आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट में बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने चाहिए. लेकिन ध्यान दे कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत होगी, और धैर्य रखना होगा.

ऑनलाइन तरीके से पैसे तो बहुत सारे कमा सकते है, लेकिन उसके लिए आपको पहले सिखना होगा. और उसके लिए आपको कुछ महिने अन्यथा कुछ साल भी लग सकते है. लेकिन अगर आप लगातार मेहनत करते है तो आप पैसे जरूर कमाएंगे.

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक स्मार्ट फोन, लेपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और धैर्य की जरूरत होगी. स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं-

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Monthly Income Work Time
Freelancing 15000 से 35000 रूपयें+ 3 hrs
Affiliate Marketing 15000 से 70000 रूपये+ 1- 2 hrs
Blogging 7500 से 50000 रूपये+ 4 hrs
YouTube Channel 12000 से 90000 रूपये+ 4 hrs
Data Entry 10000 से 35000 रूपयें+ 3-4 hrs
Refer And Earn 5000 से 15000 रूपये+ 1 hrs
Fantasy Game 10000 से 80000 रूपये+ 1 hrs
Digital Marketing 15000 से 55000 रूपयें+ As Desired
Online Ads & Videos see 6000 से 12000 रूपयें+ 4 hrs
Content Writing 10000 से 35000 रूपयें+ 4 hrs
Mobile Apps 10000 से 25000 रूपये+ 2-5 hrs
Social Media 10000 से 1 लाख रूपये+ As Desired
Amazon 10000 से 50000 रूपये+ As Desired
Consultant 10000 से 20000 रूपये+ 2 hrs
Paid Review 6000 से 12000 रूपयें+ 3-4 hrs
Online Survey App 6000 से 15000 रूपये+ 3-4 hrs
Online Photo Sell 12000 से 25000 रूपये+ As Desired

Student पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाए

आजकल ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जिनसे पैसे कमा सकते हैं, जैसे MPL, Winzo, Drem11, Upstox, Meesho, PhonePe, Google Pay इत्यादि. आज के जमाने में लगभग सभी स्टूडेंट के पास फोन अवश्य होता है और वह वह पैसे भी कमाना चाहता है. तो आप अपने फोन से कुछ ऐप के द्वारा अच्छी पोकेट मनी कमा सकते है. आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हो.

स्टूडेंट life में पैसे कमाने के लिए मोबाइल से पैसा कमाने वाले ऐप की सूची निम्न है.

पैसे कमाने वाले ऐप Daily Income Work Time
Winzo Gold Rs. 2000+ 1 hrs
FieWin App Rs. 600+ 3 hrs
Upstox Rs. 9000+ 1 hrs
Sikka Pro Rs. 400+ 2-4 hrs
MasterTrust Rs. 300+ 2-4 hrs
MeeshoReselller Rs. 1000+ 1hrs
SkillClash Rs. 400+ 2-4hrs
Rummy circle Rs. 15000+ 2 hrs
Google Pay Rs. 600+ 1 hrs
RozDhan Rs. 200+ 4 hrs
DainikBhaskar Rs. 150+ 1 hrs
MPL Rs. 1800+ 1 hrs
Swagbucks App Rs. 300+ 2 hrs
True balance Rs. 200+ 2-3 hrs
Google Task mate Rs. 350+ 2-3 hrs
Dream11 Rs. 1000+ 1 hrs
Paytm Rs. 300+ 1 hrs

छात्र और छात्राएं पैसे कैसे कमाए (स्टूडेंट पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाए)

अगर आपकी स्टूडेंट लाइफ में स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के अलावा कोई समय बचता है तो उस समम में आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं. पार्ट टाइम जॉब के लिए आइडियाज निम्नलिखित हैं-

#1 फ़ूड Delivery boy बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

Delivery Boy की जॉब के लिए आपको एक स्मार्टफोन और बाइक की जरूरत होगी. इसके बाद आप नजदीकी Zomato Delivery सेंटर के पास जाए और डिलीवरी जॉब के लिए छोटा-सा इंटरव्यू देने के बाद काम कर सकते है.

Zomato आपको प्रत्येक डिलीवरी के लिए 20 से 30 रूपयें देता है. इस तरह आप प्रतिमाह आराम से 5000 से 10000 रूपयें कमा सकते है.

  • Monthly Income: 5000-1000 रूपयें

#2 Tourist Guide करके Student पैसे कमाए

अगर आप पढ़ाई के लिए किसी दर्शनीय स्थल के आस-पास रहते है तो आप वहां पर घूमने के लिए आए टूरिस्ट को गाइड कर सकते है. इस तरह आप टूरिस्ट गाइड का काम कर सकते है, इसमें काफी मजा भी है और अच्छे पैसे कमाने का तरीका भी है. टूरीस्ट गाइडर बनने के लिए आपको पास कुछ स्किल होनी चाहिए. जैसे-

  1. आपके पास लोगों के साथ कम्यूनिकेशन करने की अच्छी स्किल होनी चाहिए.
  2. आपको उस टूरीस्ट जगह की पूरी जानकारी होनी चाहिए और इतिहास के रोचक तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए.
  3. इसके अलावा आपको अच्छी अच्छी अंग्रेजी आनी चाहिए, क्योंकि टूरीस्ट को हमारी आए यह जरूरी नही है.
  • Monthly Income: 5000-1200 रूपयें

#3 T-Shirt Design करके पैसे कमाए

आज के समय में बहुत सारे लोग टी-शर्ट को पहनना ज्यादा पसंद करते है. लेकिन कुछ लोग अपनी पसंदीदा डिजाइन का टीशर्ट पहनना पसंद करते है. आजकल अपनी मनपसंद के प्रिटिंग किए हुए टी-शर्ट की काफी ज्यादा मांग है. आपको भी ऐसे टी-शर्ट बहुत पसंद होंगे, जिसमें आपकी पसंदी डिजाइन, फोटो या नाम हो.

आप T-shirt को प्रिंट करने वाली मशीन 15 हजार से 1 लाख रूपयें में आसानी से खरीद सकते है. और अपने घर में ही इस बिजनेस को करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो.

  • Monthly Income: 1000-2000 रूपयें

#4 Call centre से पैसा कमाए

अगर आप स्टूडेंट है और किसी Metro City में रहते हो तोआपको Customer Care Call Center की जॉब बड़ी आसानी से मिल जाएगी. आज के समय में बहुत सारी कंपनीयों में कस्टमर की कॉल को उठाने के लिए कॉल सेंटर जरूर होते है. तो आप किसी भी कंपनी में भी कॉल सेंटर की जॉब ले सकते है.

इस जॉब में आपको सिर्फ कॉल उठाना है और अपने कस्टमर की पूरी बात को सूनना है, उसके बाद आपको शांति से उसका हल देना है. अगर आपके पास हल नही है उन्हे कल तक हॉल्ड करने के लिए कहे.

  • Monthly Income: 8000-1500 रूपयें

#5 LIC Agent बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

आप तो जानते ही होंगे कि आजकल बहुत सारे लोग इंश्योरेंस को खरीद रहे है क्योंकि आने वाले समय में किसी भी बीमारे के बारे में कुछ भी नही कहा जा सकता है. आज टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है और प्रकृति काफी तेजी से खत्म हो रही है. ऐसे में बीमारीयां जरूर बढ़ेगी.

इसलिए आप लोगों को जागरूक करके उन्हे इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकते है. आजकल बहुत सारे लोग अच्छे इंश्योरेंस एडवाइजर की तलाश कर रहे है तो आप उन्हे LIC के बारे में बता कर उन्हे इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकते है.

  • Monthly Income: 10000-1500 रूपयें

#6 Masai School ज्वाइन कर स्टूडेंट पैसा कमाए

एक स्टूडेंट के लिए Masai School एक बहुत ही शानदार मौका है. इस स्कूल में आप कोडिंग से संबंधित पढ़ाई कर सकते है और जब आपकी लगभग पढ़ाई पूरी हो जाती है तो आप इंटरनशिप से पैसे कमा सकते है.

यह स्कूल आपको सभी तरह का टेक्नोलॉजी से जुड़ा ज्ञान देगी. इसके बाद आपको पैसे कमाने का मौका भी देगी. अंत जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी तो बड़ी-बड़ी कंपनीयां आपकनी स्किल के आधार पर आपको हायर करेगी. इन कंपनीयों में आपकी सालाना कमाई 5 लाख रूपयें होगी. आप अगर बहुत गरीब है तो आप फ्री में पढ़ाई कर सकते है.

  • Monthly Income: 30000-40000 रूपयें

#7 Mobile Recharge और Repairing का काम कर पैसे कमाए

आप तो जानते ही है कि आज के समय में एक घर में सभी के पास स्मार्टफोन जरूर हैं. ऐसे में स्मार्टफोन का रिचार्ज भी करवाया जाता है और खराब होने पर उसे रिपेरिंग के लिए भी दिया जाता है. तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन से मोबाइल रिपेयरिंग व रिचार्ज से संबंधित जानकारीयां ले सकते है.

इसके बाद आप बहुत कम पैसे में रिपेयरिंग का सामान लाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. इसके अलावा रिचार्ज के लिए आपको केवल सिम, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती हैं. इसके बाद आप इस काम से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है.

  • Monthly Income: 10000-13000 रूपयें

#8 Computer Center खोल कर स्टूडेंट पैसे कमाए

आप यह जरूरत जानते होंगे कि आने वाला समय कंपट्यूर का ही होगा क्योंकि आज हर काम कंप्यूटर होने लग गये है. आज सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन ही अपलोड किया जाता है, और ऑनलाइन सर्वर पर ही सुरक्षित रखा जाता है.

आज government और प्राइवेट सैक्टर के सभी काम ऑनलाइन हो रहे है. इसलिए भविष्य में कंप्यूटर सिखना बेहद जरूरी है. आप अपने घर पर ही कंप्यूटर सेंटर खोल सकते है. कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए आपको किसी कोर्स की पर्मिशन लेनी होगी ताकि आप अपने स्टूडेंट को सर्टिफिकेट दे सके. उदाहरण के लिए RS-CIT कोर्स.

  • Monthly Income: 15000-25000 रूपयें

#9 Tuition classes से घर बैठे पैसे कमाए

आप अगर एक स्टूडेंट है तो आप ट्यूशन क्लासेस शुरू कर सकते है. यह ट्यूशन क्लासेस आप अपने घर पर या किसी अन्य किसी जगह पर शुरू कर सकते है. शुरूआती समय में आप छोटे बच्चो को अपने घर पर ही पढ़ा सकते है और उसके बाद अगर आपके पास बजट है तो किसी अच्छी जगह पर ट्यूशन क्लासेस शुरू कर सकते है.

ट्यूशन क्लासेस शुरू करने के बहुत सारे फायदे है जैसे ट्यूशन से आप स्वंय स्टीड कर पाएंगे, आप बच्चों को बढ़ाना सिख जाएंगे, आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है इत्यादि.

  • Monthly Income: 10000-25000 रूपयें

#10 Share Market में निवेश कर स्टूडेंट पैसा कमाए

आप अगर स्टूडेंट है तो आप टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स की तैयारी कर सकते है. यह कोर्स आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने में काफी मदद करेगी. एक स्टूडेंट को लिमिटेड पॉकेट मनी मिलती रहती है तो आप इस पॉकेट मनी को इन्वेस्ट कर सकते है.

आप छोटे अमाउंट से शेयर मार्केट को शुरू कर सकते है और स्टूडेंट लाइफ में शेयर मार्केट का अच्छा ज्ञान ले सकते है. इसके बाद आप बड़े होने पर अच्छी और बड़े शेयर खरीद बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

आज कल मार्केट बहुत सारें इन्वेस्टमेंट एप्प मौजूद है जिनसे एप्प ट्रेडिंग कर सकते है.

  • Monthly Income: 10000-60000 रूपयें

#11 Telegram App से Student पैसे कमाए

टेलीग्राम ऐप एक शेयरींग ऐप है, जहां पर आप हजारों लोगों का एक ग्रूप बना सकते है और उस ग्रूप में आप टेक्स्ट, विडियों, मूवी, लिंक, ऑडियों डॉक्यूमेंट कुछ भी शेयर कर सकते है. Telegram की इसी शानदार शेयरींग सुविधा के कारण आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

आप टेलीग्राम पर हजारों लोगों का एक बार ग्रूप बना लिजिए. इसके बाद आप अनेक तरह से पैसे कमा सकते है, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, डिजीटल मार्केटिंग, खुद के बिजनेस को प्रमोट करना, टेलीग्राम अकाउंट को सेल करना इत्यादि.

  • Monthly Income: 10000-45000 रूपयें

#12 Online Tutor से स्टूडेंट पैसा कमाए

बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे भी होते है जिन्हे किसी क्षैत्र का ज्ञान रखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है, जैसे विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, सिंगिंग, फोटोग्राफी, इत्यादि. अगर आपके पास भी किसी Subject से संबंधित अच्छी काबिलीयत है, तो उसे Online Tutor के द्वारा अन्य लोगों को सिखा सकते हैं.

आप Online Tutor से बहुत सारे पैसे  कमा सकते है. आपको केवल Online Tutor के लिए डिटेल्स में विडीयों का कोर्स बनाना है और उसके बाद ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल कर देना. इसके अलावा आप यूट्यूब से भी Live Online Tutor से पैसे कमा सकते है.

  • Monthly Income: 15000-80000 रूपयें

स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आज के समय में ऑनलाइन माध्यम पैसे कमाने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है. आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन अनगिनत पैसे कमा रहे है, जैसे कैरीमिनाटी, अमित बनधाना, नील पटेल इत्यादि. ऐसे बहुत सारे लोग है जो ऑनलाइन एक ही दिन में लाखों रूपयें कमा सकते हैं.

आप स्टूडेंट लाइफ में कमाना शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे सिकते हुए बहुत सारे पैसे कमा सकते है. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं-

#13 Freelancing से स्टूडेंट डेली पैसे कमाए

जब आप अपनी स्किल से कोई काम करते है और उसके बदले पैसे लेते हो तो उसे फ्रीलांसिंग कहते है. फ्रीलांसिंग का मतलब ही है कि अपनी स्किल को बेचना और पैसे कमाना है. अगर आपके पास कोई अच्छी स्किल या काबिलियत है तो फ्रीलांसिंग से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

स्किल का मतलब फोटो या विडियों एडिटिंग, Ghost Writing, Data Entry, Content Writing, SEO Consultant, Adviser, Logo maker इत्यादि. फ्रीलांसर बनकर आप अपने अनुसार स्वतंत्रा से पैसे कमा सकते है.

  • Monthly Income: 15000 से 35000 रूपयें+

#14 Affiliate Marketing  कर स्टूडेंट पैसा कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केट बहुत बड़ा प्लेटफोर्म है. एफिलिएट मार्केटिंग में आपको केवल किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को आगे प्रमोट करना और सेल करके कमीशन कमाना. आप एफिलिएट मार्केटिंग बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते है और बहुत जल्द ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है.

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपके पास लोगों का ग्रूप होना चाहिए, जिन्हे आप प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है अथवा आप ऐप, ब्लोग या ऑनलाइन विज्ञापन से प्रोडक्ट सेल कर सकते है.

  • Monthly Income: 15000 से 70000 रूपये+

#15 Blogging कर स्टूडेंट लाखों रूपए हर महीने कमाए

ब्लोगिंग से स्टूडेंट बहुत सारे पैसे कमा सकता है, जिसका मतलब है कि ब्लोग लिखना. ब्लोग मतलब आर्टिकल जिन्हे लिखकर ऑनलाइन अपलोड किया जाता है. ब्लोग को आप वेबसाइट समझ सकते है, जहां से हमें जानकारीयां प्राप्त होती है.

आप भी ब्लोग लिखना शुरू कर सकते है, और अपका ब्लोग यानी वेबसाइट फैमश हो जाती है तो आप AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship इत्यादि से बहुत सारे पैसे कमा सकते है. ब्लोगिंग से संबंधित अधिक जानकारी आप यूट्यूब से फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

  • Monthly Income: 7500 से 50000 रूपये+

#16 YouTube से रोज पैसे  कमाए

युट्यूब के बारे में कौन नही जानता हैं, यह दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक है. अगर आप सोच रहे है कि Student पैसे कैसे कमाए, तो यह बहुत अच्छा आइडिया है. आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करके अपने स्किल और जानकारी के आधार पर विडियों को अपलोड कर सकते हैं.

यूट्यूब से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, मतलब आप महिने में ही लाखों रूपयें आराम से कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए होता है.

  • Monthly Income: 12000 से 90000 रूपये+

#17 Refer and Earn से बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आप स्टू़डेंट लाइफ में है और आपके पास खर्च करने के लिए पैसे नही है तो आप Refer & Earn प्रोग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. आजकल बहुत सारे ऐसे मोबाइल आते है, जिनमें Refer & Earn का प्रोग्राम होता है.

आप लोगों को वह ऐप रेफर करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है, जैसे Upstox, PhonePe, AmazonPe, Groww, MPL, Winzo इत्यादि. आप इस तरह के ऐप को अपने दोस्तो रेफर करे पैसे कमा सकते है.

  • Monthly Income: 5000 से 15000 रूपये+

#18 Fantasy Game खेलकर Student पैसे कमाए

जब क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे गेम खेले जाते है तब आप Fantasy Game से बहुत सारे पैसे कमा सकते है. Fantasy Game वास्तविक चलने वाले गेम पर Predictionलगाने वाला गेम है. मतलब जब वास्तविक क्रिकेट का मैच होगा तब मैच से पहले हम Fantasy Game App पर अनुमान से अपनी टीम बनाएंगे.

जब असली मैच होगा तब टीम के द्वारा दिये गये प्रदर्शन से अगर हमारे अनुमान सही होते है तो हम छोटी सी बैट से बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

  • Monthly Income: 10000 से 80000 रूपये+

#19 स्टूडेंट Mobile Apps से घर बैठे पैसे कमाए

आजकल आपको गूगल प्लेस्टोर और इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप मिल जाएँगे, जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इस मोबाइल से बहुत ही आसानी से अपने फ्री समय में पैसे कमा सकते है.

मैं आपको इस आर्टिकल मे ऐसे बहुत सारे ऐप बताए हैं जिससे कोई भी स्टूडेंट अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी नही करनी पड़ेगी. जैसे- Meesho, PhonePe, Amazon Pay, Google Mate, MPL, Winzo, Dream11 इत्यादि.

  • Monthly Income: 10000 से 25000 रूपये+

#20 Social Media से Student पैसे कमाओ

आज के समय में सोशल मीडिया सबसे ज्यादा पावरफुल प्लेटफोर्म है, जहां से पूरी दुनियाभर की खबरे मिल जाती है और साथ है बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है. सोशल मीडिया में अनेक तरह के प्लेटफॉर्म हैं, जैसे- Facebook, Instagram, Whatsapp, Telegram, LinkedIn इत्यादि.

आप इन सोशल मीडिया की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते है, और पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके हैं, जैसे- Affiliate Marketing, digital Marketing, Sponsorship, own business promote इत्यादि.

  • Monthly Income: 10000 से 1 लाख रूपये+

#21 Amazon से स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाए

एक स्टूडेंट के लिए Amazon एक अच्छा प्लेटफोर्म है, जहां से अनेक तरीके से पैसे कमा सकते हैं. जैसे- Amazon ऐप को रेफर करके, बहुत सारे कैशबैक प्राप्त करके, Amazon Association के Affiliate Program को जॉइन करके और अगर आपका खुद कोई बिजनेस है तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Amazon की मदद से बेच सकते है.

इस तरह आप Amazon से अनेक तरीके से पैसे कमा सकते हैं, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है.

  • Monthly Income: 10000 से 50000 रूपये+

#22 Consultant करके बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और Student पैसे कैसे कमाए, के बारे में खोज़ रहे है तो Consultant एक बहुत अच्छा आइडिया है. आपको अगरी किसी भी क्षैत्र में विस्तृत जानकारी है तो आप Consultant बनकर लोगों को उपयोगी सलाह दे सकते है, जैसे Fitness, योगा, मार्केटिंग इत्यादि.

आप किसी भी क्षैत्र में अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर सलाह दे सकते है और उसके लिए आप लोगों से अच्छे-खासे पैसे कमा सकत है. शुरूआती समय में आप स्टूडेंट लाइफ में यह काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

  • Monthly Income: 10000 से 20000 रूपये+

#23 Online Survey App/Website से Student पैसे कमाए

आजकल सभी कंपनी अपनी बिजनेस को ऑनलाइन Grow कर रही है, लेकिन बिजनेस को ज्यादा विकसित करने के लिए कस्टमर की जरूरत का पता लगाना जरूरी है. अगर कस्टमर की जरूरत का पता लगा दिया जाए तो कस्टमर के अनुसार प्रोडक्ट को बनाकर मार्केट में काफी ट्रेंड में बेच सकते है.

इसलिए बहुत सारी कंपनी कस्टमर की जरूरत और रिव्यू को जानने के लिए अनेक वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन सर्वे कराती है. आपको केवल इन सर्वे के साधारण से जवाब देने है, और पैसे कमाने है. स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन, इसके लिए ऑनलाइन सर्वे बहुत अच्छा आइडिया है.

  • Monthly Income: 6000 से 15000 रूपये+

#24 Online Photo sell करके छात्र पैसे कमाए

बहुत सारे स्टूडेंट को फोटो खिंचने का बहुत शौक होता है, अगर आपको भी फोटोग्राफी का काफी शौक है. और आप अच्छी क्रिएटीव फोटो खींच लेते है तो आप उस फोटो को ऑनलाइन बेच सकते है.

आज इंटनरेट पर ऐसी अनेक वेबसाइट्स हैं, जो आपके फोटो को खरीदती है. अगर आपका फोटो ज्यादा क्रिएटीव और यूनिक होगा तो आपका फोटो बहुत सारे पैसों में बिक सकता है. आप फोटो को बेचकर डॉलर्स में पैसे कमा सकते है और उसे Paypal की मदद से रूपयें में बदल सकते है. नीचे कुछ वेबसाइट दी गयी है जहां आप अपने फोटो बेच सकते हैं.

  1. Shutterstock
  2. Getty Images
  3. Istock
  4. Stocksy etc.
  • Monthly Income: 12000 से 25000 रूपये+

FAQs: Student Paisa Kaise Kamaye

चलिए अब हम इस आर्टिकल से संबधित कुछ विशेष FAQs पर नजर डालते हैं-

बच्चे पैसे कैसे कमा सकता है?

बच्चे का मतलब 12 से 15 साल के बच्चे जो बिल्कुल पैसा कमा सकते है. आज ऐसे अनेक ऑनलाइन तरीके है जिससे इस उम्र के बच्चे अच्छी कमाई कर सकते है. ऑनलाइन तरीकें- Blogging, Google AdSense, YouTube Channel, Affiliate Marketing, Content Writing, Freelancing, E-book Writing, OLX Selling इत्यादि.

मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए?

आप मोबाइल फोन से भी अनेक तरह से पैसे कमा सकते है. अगर आप स्टूडेंट हैं तो यह तरीके आपके लिए काफी उपयोगी हैं- Reselling Business, Instagram Reel Making, Telegram Channel, Online Survey, Facebook Group इत्यादि.

रोज 1 हजार रूपयें पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में 1000 रूपयें कमाना ज्यादा मुश्किल नही है. अगर आप थोड़ी भी अच्छी मेहनत करते हो तो आप दिन में 1000 रूपयें कमा सकते हो. जैसे- Blog शुरू करके, फ्रीलांसिंग से, यू्ट्यूब से, ऑनलाइन सर्वे करके इत्यादि.

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

घर पर रहकर भी पैसे कमाए जा सकते है और इसके लिए अनेक तरीके हैं, जैसे- ट्यूशन देकर, योगा क्लासेस, फिटनेस क्लासेस, आचार व पापड़ का काम, टिफिन सर्विस, ब्लॉग्गिंग करके, यूट्यूब, फ्रीलांसिग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष – स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख में, मैने आपको स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, के लिए अनेक तरीके आइडियाज बताए है. इन आइडिया से कोई भी स्टूडेंट पैसे कमा सकते है. मैने इस आर्टिकल में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह के पैसे कमाने के तरीके बताएं हैं. इसके अलावा मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में भी बताया हैं.

Previous articleगूगल से पैसे कैसे कमाए? (12 तरीक़े, कमाई 1 लाख महीना)
Next articleफेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 2025 (हर महीने 40 हजार रूपये)

6 COMMENTS

  1. Thanks for the such kind of information for blog commenting and how we can leave the useful comment on post, so that website admin can approve your comment early and you can get a high authority backlinks.

    • Thank for the such kind of information for tuition classes commenting and how we can leave the useful comment on class, so that website admin can approve your comment early and you can get a high authority backlinkas.

  2. Students पढाई करते-करते पैसे कैसे कमाए|Students Padhai Karte-Karte Paise Kaise Kamaye| - Kamaye Online Students पढाई करते-करते पैसे कैसे कमाए|Students Padhai Karte-Karte Paise Kaise Kamaye| - Kamaye Online

    […] देने के लिए या फिर अपने परिवार को financially मदद करने के […]

  3. online earning platform for students [वे तरीके जिनसे स्टूडेंट्स कर सकते है पढ़ाई के साथ मनचाही कमाई] online earning platform for students [वे तरीके जिनसे स्टूडेंट्स कर सकते है पढ़ाई के साथ मनचाही कमाई]

    […] Student paise kaise kamaye; आज दौर में कुछ स्टूडेंटन मजेदार जीवन जी रहे है तो कई छात्र ऐसे है, जो सिर्फ पढ़ाए में फोकस किया हुआ है| तो बहुत से छात्र ऐसे है, जो पढ़ाई के साथ student पैसा कैसे कमाए इसकी जानकारी सर्च कर रहे है| आज मै आपको ऐसे तरीके की जानकारी दूंगा जिनसे आप मोटी रकम कमा सके| […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here