Ghar Baithe Jobs for Female 2025 (महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब)

0

आजकल घर बैठे लेडीज के लिए ऐसी-ऐसी ऑनलाइन जॉब्स (Ghar Baithe Jobs) निकल चुकी है, जिनकी सहायता से वह आसानी से पैसे कमा सकती हैं। साथ ही इसके लिए किसी भी तरह की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की भी आवश्यकता नहीं है। अगर आप आठवीं पास भी हैं, तब भी आप घर बैठे जॉब करके ऑनलाइन कमाई कर सकती हैं। साथ हीं अपने घर संभालने के साथ साथ कमाई करके अपने घर के खर्चों में भी योगदान दे सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ पॉपुलर जॉब्स जोकि घर बैठे की जा सकती है।

10+ महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब्स 2025

घर बैठे जॉब्स (Ghar Baithe Jobs) करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास एक हाई एंड PC हो। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आपको इंटरनेट की थोड़ी बहुत समझ है तो आप आसानी से कमाई कर पाएंगी।


1. फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग में आप किसी भी कंपनी के साथ बिना जुड़े आसानी से अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। साथ ही आपको फ्रीलांसिंग सर्विस से जुड़ी स्किल्स कैसे कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, फोटो एडिटिंग, भाषा ट्रांसलेशन, वॉइस ओवर, वीडियो एडिटिंग इत्यादि आना जरूरी है। जिसके बाद आप अपनी पसंद की किसी भी Skills की सर्विस को Gig बनाकर बेच सकते हैं।

साथ ही इसके लिए आपको पहले Fiverr, Freelancer, Upwork तथा Worknhire जैसी वेबसाइट पर जीमेल के माध्यम से रजिस्टर होना है। उसके बाद आप अपनी एक आकर्षक प्रोफाइल बनाएं और बैंक डिटेल्स जैसी इंफॉर्मेशन भरें। फिर आप आपको जो भी Skills जैसे उदाहरण के लिए फोटो एडिटिंग की Gig बनाएं और अपना प्राइस सेट करें। अब जैसे ही कोई क्लाइंट आपको फोटो एडिटिंग करने का काम देगा तो आप उसका काम कर सकते हैं। बदले में वह आपको आपके सेट किए गए प्राइस के अनुसार पे कर देगा।

2. डाटा एंट्री जॉब

महिलाएं घर बैठे जॉब्स में आसान तरीके से डाटा एंट्री जॉब्स कर सकती है। इसके लिए आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए। हालांकि अभी Microsoft की कुछ ऐसी स्मार्टफोन एप्स भी आ चुकी है जिनसे भी आप डाटा एंट्री जॉब कर सकते हैं। लेकिन कंप्यूटर से डाटा एंट्री करना बेहद आसान और समय बचाने वाला होता है। डाटा एंट्री जॉब में मुख्य रूप से आपको कंपनी या किसी क्लाइंट के द्वारा दिए गए डाटा को Excel शीट, Word फाइल या फिर किसी तरह के सॉफ्टवेयर में टाइप करना होता है। जिसके बदले आपको वह क्लाइंट/कंपनी पैसे देती है।


डाटा एंट्री जॉब्स को आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे Fiverr, UpWork इत्यादि से प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो अपने लोकल एरिया में किसी डाटा एंट्री कंपनी में भी वर्क फ्रॉम होम के तहत जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। डाटा एंट्री जॉब में आपकी टाइपिंग स्पीड ठीकठाक अर्थात 25WPM से लेकर 40WPM होनी चाहिए।

ध्यान दें: कई सारी ऐसी फेक ऑनलाइन वेबसाइट है जोकि आपको डाटा एंट्री जॉब्स के लालच में आपसे पैसे चार्ज कर सकती है। ध्यान रखें कि ऐसी धोखाधड़ी से आपको बचना है। साथ ही किसी ऑथेंटिक वेबसाइट या कम्पनी से ही डाटा एंट्री वर्क प्राप्त करें।

3. कस्टमर सपोर्ट या कॉलिंग जॉब्स

अगर आपको कम्युनिकेशन करने की थोड़ी बहुत जानकारी है तो ऐसे में आप कस्टमर सपोर्ट या कॉलिंग जॉब को घर बैठे कर सकती है। साथ ही महिलाओं के लिए यह उपयुक्त जॉब्स में से एक है। जिसमें आपको कॉल, ईमेल या चैट के जरिए किसी कम्पनी के कस्टमर से बातचीत करके उनकी समस्या सुलझानी है। कस्टमर सपोर्ट से संबधित जॉब को प्राप्त करने के लिए आप Naukri.com, Indeed.com, WorkIndia तथा Amazon जैसी वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आपको अपनी Skills इत्यादि को भरकर अपना CV वहां पर अपलोड करना है।

अगर आपको कस्टमर सपोर्ट की जॉब मिल जाती है तो फिर आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जाएगी तथा काम करना भी सिखाया जाएगा। जिसके बाद आपको आसानी से प्रत्येक कॉलिंग तथा रेटिंग के अनुसार पैसा दिया जाएगा।

4. प्रोडक्ट रिसेलिंग जॉब्स

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब (Ghar Baithe Jobs) करके कमाई करने का प्रोडक्ट रिसेलिंग एक बेहद शानदार तरीका है। जिसमें आपको किसी और के बनाए हुए प्रोडक्ट को अपना कमीशन सेट करके बेचना होता है। उदाहरण के लिए अगर किसी कंपनी का प्रोडक्ट ₹100 रुपए का है तो आप उस प्रोडक्ट में ₹400 रुपए कमीशन ऐड करके उसे ₹500 रुपए का सेल कर सकते हैं। साथ ही प्रोडक्ट रिसेलिंग आपको ऑनलाइन व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा ADs चलाकर करनी होती है।

प्रोडक्ट रिसेलिंग के लिए बेहद जरूरी है कि आप किसी अच्छे और ट्रस्टेड वेबसाइट से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके रीसेल करें। इसके लिए आप Meesho का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आप आसानी से फोन नंबर के माध्यम से रजिस्टर होकर अपना ऑनलाइन स्टोर या डायरेक्ट प्रोडक्ट रिसेलिंग करके अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। आप एक प्रोडक्ट रीसेल करके आसानी से ₹200 रुपए तक की कमाई घर बैठे कर पाएंगी।

5. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसिंग

आजकल महिलाएं सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनकर न अपनी पहचान बना रही है बल्कि घर बैठे लाखों रुपए भी छाप रही है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसिंग बेहद आसान है। आपको सबसे पहले अपना इंटरसेट जानना है कि आप किस तरह का कंटेंट बनाना चाहती है। आप फूड, फिटनेस, व्लॉग, कुकिंग, डांसिंग इत्यादि जैसे कैटेगरी का चुनाव कर सकती है। उसके बाद पॉपुलर सोशल मीडिया जैसे YouTube, इंस्टाग्राम, Moj इत्यादि पर अकाउंट बनाएं तथा डेली कंटेंट पोस्ट करें।

धीरे-धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और आपकी इनकम आना शुरू हो जायेगी। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसिंग से आप पैड प्रोमोशन के माध्यम पैसे कमा पाएंगी। साथ ही कई सारे प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पर आपको एडवरटाइजिंग रेवेन्यू भी मिलेगा। इसके अलावा आपको डिजिटल गिफ्ट भी मिलेंगे जिसको पैसे में बदलकर आप कमाई कर पाएंगे। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह आपके फॉलोवर्स और आपकी पॉपुलैरिटी पर निर्भर करता है। आपके जितने अधिक फॉलोवर्स होंगे उतनी कमाई होगी।

6. पैकिंग जॉब्स

महिलाओं को अक्सर घर की देखभाल करनी होती है। जिसकी वजह से वे फैक्ट्री में काम करने नहीं जा सकती है। लेकिन ऐसे में कई सारी कंपनियां ऐसी है जो कि आपको घर बैठे पैकिंग का काम देती है। आप पेंसिल पैकिंग, पेन पैकिंग, अगरबत्ती पैकिंग, साबुन पैकिंग जैसे छोटी-मोटी पैकिंग काम करके आसानी से महीने के ₹6000 से लेकर ₹18000 रुपए तक कमा सकती हैं। साथ ही इसके लिए आपको किसी भी तरह के एक्सपीरियंस और समय पाबंदी की आवश्यकता नहीं है। आप महीने में जितने ज्यादा बॉक्स पैक करेंगे आपकी उतनी अधिक कमाई होगी।

घर बैठे महिलाओं के लिए पैकिंग जॉब्स आप लोकल फैक्ट्री या ऑनलाइन किसी ट्रस्टेड वेबसाइट से प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही कुछ NGO और Self Help Group भी आपको पैकिंग का काम प्रोवाइड कर सकते हैं। ऑनलाइन पैकिंग का काम प्राप्त करने के लिए हमेशा IndiaMART, Justdial जैसी ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें। क्योंकि अन्य किसी वेबसाइट पर आपसे धोखधड़ी हो सकती है।

ध्यान दें: पैकिंग के काम में कई सारे फ्रॉड होते रहते हैं। इसलिए अगर आपको कोई व्यक्ति पैकिंग का काम देने के बदले में फीस के तौर पर पैसे मांगता है! तो उसे बिल्कुल ना दें। साथ ही हमेशा किसी ट्रस्टेड लोकल कंपनी या ऑनलाइन वेबसाइट से पैकिंग का काम प्राप्त करें।

7. इंश्योरेंस एजेंट जॉब्स

जो महिलाएं कम्यूनिकेशन में अच्छी है और जिनके पास काफी ज्यादा लोग टच में हैं तो उनके लिए घर बैठे इंश्योरेंस एजेंट जॉब्स करना सबसे आसान है। क्योंकि इसमें आपको लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचना होता है जिसके बदले में आपको 25% तक का कमीशन तुरंत मिलता है। ध्यान रखें की कुछ पॉपुलर इंश्योरेंस कंपनी के लिए आपको एक्सपीरियंस की भी आवश्यकता होती है। लेकिन अधिकतर कम्पनी महिलाओं को आसानी से वर्क फ्रॉम होम दे देती है।

महिलाएं इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए LIC, HDFC Life, तथा Max Life, ICICI इत्यादि का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकती हैं। जैसे ही आप एजेंट बन जायेगी तो फिर आप अपने परिवार में, रिश्तेदारी में, या अपने फेसबुक फ्रेंड को पॉलिसी के बारे में बताकर पॉलिसी बेच सकती हैं। साथ ही अपने घर के काम के साथ साथ एक अच्छा खासा पैसे अर्न कर सकती है।

8. वीडियो एडिटिंग जॉब्स

गृहणियों के लिए वीडियो एडिटिंग जॉब करना सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल जॉब में से एक है। क्योंकि इसमें आपको दिन के सिर्फ 1 या 2 घंटे काम करना है और इसके बदले में आपको एक अच्छा खासा अमाउंट मिल जाएगा। वीडियो एडिटिंग जॉब करने के लिए आपको एडिटिंग काफी अच्छे तरीके से आनी चाहिए। साथ ही आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन दोनों के माध्यम से यह जॉब कर सकती है। इस जॉब में आपको वेडिंग एडिटिंग, इवेंट एडिटिंग तथा अन्य सभी प्रकार की वीडियो एडिट करनी होती है।

घर बैठे वीडियो एडिट की जॉब प्राप्त करने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का सहारा ले सकती हैं। साथ ही आप किसी कंपनी में भी ऑफलाइन अप्लाई करके वर्क फ्रॉम होम कर सकती हैं। जिसमें आपको कंपनी अलग-अलग प्रोजेक्ट देगी और साथ ही में एडिटिंग कंप्यूटर भी प्रोवाइड कराएगी। इस प्रोफेशन में आपकी कमाई आपके अनुभव और एडिटिंग स्किल पर निर्भर करती है। लेकिन फिर भी आप आसानी से घर के काम के साथ-साथ महीने के ₹20 हजार से अधिक कमा सकती है।

9. ग्राफिक डिजाइनिंग जॉब्स

ग्राफिक डिजाइनिंग जॉब्स करना काफी मेहनत भरा कार्य है। लेकिन इसमें पैसा भी काफी ज्यादा है। ग्राफिक डिजाइनिंग का काम घर बैठे कंप्यूटर या लैपटॉप से होता है। जिसमें आप Adobe के सॉफ्टवेयर से आसानी से सॉफ्टवेयर बना सकते हैं। सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग करके महिलाएं आसानी से महीने के ₹30 हजार से अधिक रुपए कमा सकती हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग की जॉब आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से आसानी से प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही आप किसी कंपनी में ऑफलाइन अप्लाई भी कर सकती हैं। जिसके बाद वर्क फ्रॉम होम से आप ग्राफिक डिजाइनिंग के प्रोजेक्ट पर कार्य कर पाएंगी।

10. ब्लॉगिंग

घर बैठे लेडीज के लिए ब्लॉगिंग भी सबसे आसान तरीका है। क्योंकि इसमें आपको अपने आइडिया और क्रिएटिविटी को ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है। जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। आप ब्लॉग को आसानी से Blogger प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बना सकती हैं। साथ ही फिर ब्लॉग पर Adsence के विज्ञापन लगाकर कमाई कर सकती है। ब्लॉग बनाने से पहले आपको ब्लॉग की Niche सुनिश्चित करनी होगी। आपका इंटरेस्ट जिस भी तरह के Niche जैसे रेसिपी, एंटरटेनमेंट, न्यूज, लाइफस्टाइल इत्यादि में है, उसी के ऊपर ब्लॉग बनाएं। हालांकि इसमें आपको इंस्टेंट कमाई नहीं होगी और आपको पहले मेहनत करनी पड़ेगी।

ध्यान दें: ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना इस समय काफी ज्यादा मुश्किल है। इसलिए पहले ब्लॉगिंग से संबंधित नॉलेज अवश्य YouTube इत्यादि से लें। उसके बाद ही ब्लॉगिंग की शुरुआत करें।

जैसा कि आपने देखा, आज के समय में घर बैठकर भी महिलाएं कई तरीके से ऑनलाइन कमाई कर सकती हैं। चाहे आपके पास कोई बड़ी डिग्री हो या नहीं, बस थोड़ा-बहुत स्मार्टफोन चलाना आता हो और सीखने की इच्छा हो, तो आप भी इन जॉब्स से अच्छी-खासी कमाई कर सकती हैं। साथ ही आप अपने घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए आत्मनिर्भर बन सकती हैं। ऊपर बताए गए सभी काम न सिर्फ भरोसेमंद हैं, बल्कि महिलाओं के लिए आसान और सुरक्षित भी हैं। इसलिए अगर आप भी घर बैठे कुछ करना चाहती हैं, तो आज ही किसी एक जॉब को चुनें और शुरुआत करें। याद रखें – आत्मनिर्भर महिला ही सशक्त समाज की पहचान होती है।

Previous articleVidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए (विडमेट से पैसे कमाने के 4 तरीके)
Next articleघर बैठे पैकिंग का काम शुरू करें और कमाए 25 हज़ार महीना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here