Daily 100 Rupees Earning App Without Investment

0

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना भी मुश्किल होता जा रहा है। क्योंकि आए दिन नई अर्निंग एप्लीकेशन (Earning Apps) लॉन्च हो रही है। उसकी वजह से काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ चुका है। जहां पहले एक एप्लीकेशन से आप आसानी से ₹1500 तक की अर्निंग कर लेते थे। अब दिन के ₹500 रुपए कमाना भी मुश्किल हो चुका है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सीक्रेट और जेनुइन ऐप (Daily 100 Rupees Earning App Without Investment) है! जिन पर आप सिर्फ 5 से 10 मिनट काम करके डेली के ₹100 कमा सकते हैं। साथ ही इन डेली अर्निंग एप्स में आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है।

इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसी जेनुइन एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा। जहां पर बिना इन्वेस्टमेंट के आप प्रतिदिन ₹100 रुपए अर्न कर सकते हैं। साथ ही कमाई गई राशि को तुरंत उसी वक्त अपने खाते में भी विड्रोल कर पाएंगे। वहीं अगर आप एप्स पर ज्यादा समय और लगन से कार्य करते हैं तो आपकी कमाई इससे 5 गुना होगी।


Daily 100 Rupees Earning App Without Investment 2025

हर दिन ऑनलाइन ₹100 की अर्निंग करने के लिए आप नीचे दी गई एप्लीकेशन (Daily 100 Rupees Earning App) का प्रयोग कर सकते हैं। जिन पर आपको फोन नंबर या ईमेल के माध्यम से साइन अप करना होगा और आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी।

1. Chillar

यह काफी पॉपुलर Daily 100 Rupees Earning App है और इसकी एडवर्टाइजमेंट भी आपने यूट्यूब तथा अन्य प्लेटफार्म पर अवश्य देखी होगी। दरअसल Chillar ऐप एक टास्क एप्लीकेशन है! जो कि आपके छोटे-मोटे टास्क के बदले में रियल कैश ऑफर करती है। इसमें आपको एक टास्क कंप्लीट करने के बदले में 1000 तक के Chillar Coin मिलते हैं। जिनकी वैल्यू लगभग ₹100 रुपए के आसपास होती है। इस तरह से आप दिन में सिर्फ एक टास्क भी कंप्लीट करेंगे, तो आपकी डेली ₹100 रुपए की अर्निंग हो जायेगी। इसके अलावा Chillar ऐप गेम खेलकर पैसे कमाना, सर्वे करके पैसे कमाना, स्पिन करके पैसे कमाना, स्पेशल ऑफर भी सुपोर्ट करता है। वहीं आप ऐप को रेफर करके भी प्रति रेफर ₹300 रुपए तक कमा सकते हैं।

ऐप का नाम Chillar
पैसे कमाने के तरीके गेम खेलकर, सर्वे करके , स्पिन करके पैसे कमाना, स्पेशल ऑफर इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल $10
भुगतान विकल्प PayPal, गिफ्ट कूपन
ऐप लिंक Download

2. Roz Dhan


Roz Dhan भी एक मनी अर्निंग ऐप (Earning App) है। जहां आप सिर्फ डेली न्यूज़ पढ़कर पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद उन पॉइंट्स को आप पैसों के रूप में बदलकर Wallet में ट्रांसफर कर पाएंगे। जैसे ही Wallet में पैसे आ जाते हैं तो वह तुरंत Paytm, UPI या PhonePe के माध्यम से विड्रॉल किए जा सकते हैं। Roz Dhan आपको डेली लॉगिन करने पर ₹5 रुपए तक ऑफर करता है। साथ ही अगर आप अपने रेफरल से किसी दोस्त को जोड़ते हैं तो आपको +5,000 पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप ₹55 रुपए के बदले में आसानी से विड्रॉल कर सकते हैं। साथ ही यहां पर X Trial Racing, Speedy Boats, Fruits Master तथा Puzzle जैसी गेम्स मौजूद है। जिनको फ्री में खेलकर आप डेली ₹100 रुपए से अधिक की कमाई कर पाएंगे।

ऐप का नाम Roz Dhan
पैसे कमाने के तरीके न्यूज पढ़के,, रेफर करके, गेम खेलकर, सर्वे से इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल ₹300
भुगतान विकल्प UPI, Paytm, बैंक ट्रांसफर, PhonePe
ऐप लिंक Download

3. Toloka

अगर आपको फ्री में छोटे-मोटे टास्क कंप्लीट करके डॉलर में नहीं करनी है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है। यहां आपके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ₹100 कमाने तक का मौका मिलता है। यह ऐप आपसे छोटे-मोटे क्वेश्चन पूछता है। उदाहरण के लिए “Find Typo Mistake in Picture?”. जिसमें आपको Toloka के द्वारा दी गई पिक में स्पेलिंग मिस्टेक खोजनी है और उसके बदले यह ऐप आपको ₹10 रुपए तक दे देगी। इसके अलावा अपनी प्रोफाइल इंफॉर्मेशन कंप्लीट करने के बदले में $2.50 डॉलर से अधिक यह ऐप ऑफर करती है। इस तरह से अलग अलग टास्क के बदले आप इससे पैसे कमा सकते हैं। साथ ही Payoneer तथा Papara से कमाए गए पैसों को विड्रॉल कर सकते हैं।

ऐप का नाम Toloka
पैसे कमाने के तरीके कैप्चा से, टाइपिंग से, सर्वे से, रेफर करके इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल $1
भुगतान विकल्प Payoneer, Papara
ऐप लिंक Download

4. Pawns

Pawns एक पॉपुलर टास्क एप्लीकेशन है जो की डेली बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आपको पैसे कमाने का मौका देती है। यहां पर पैसे कमाने के ढेरों ऑप्शन मौजूद है। जैसे की आप अपना बचा हुआ डाटा यहां पर पैसे के बदले में सेल कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास फ्री 5G है तो आप अनलिमिटेड इंटरनेट सेल करके काफी अच्छा खासा अमाउंट डेली अर्न कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस ऐप पर 1 घंटे गेम खेलते हैं तो आपको $1 तक के आसपास की कमाई होती है। साथ ही बाद में कमाई गई राशि को आप मल्टीप्ल पेमेंट मेथड जैसे बैंक ट्रांसफर, बिटकॉइन, PayPal, Payoneer तथा गिफ्ट कार्ड से विड्रॉल कर पाएंगे। इसके अलावा यहां हर हफ्ते लीडर बोर्ड अपडेट होता है जिसमें टॉप 10 मेंबर्स को एक्स्ट्रा बोनस भी मिलता है।

ध्यान दें: Pawns ऐप आपको कुछ Paid टास्क भी देता है। जिनसे आपकी कमाई अधिक होती है। लेकिन आप फ्री टास्क में भाग लेकर भी डेली ₹100 से अधिक की कमाई कर सकते हैं।

ऐप का नाम Pawns
पैसे कमाने के तरीके सर्वे करके, रेफर करके, गेम खेलकर इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल $5
भुगतान विकल्प PayPal, गिफ्ट कार्ड्स
ऐप लिंक Download

5. JumpTask

अगर आपको डेली फ्री में सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमाना है तो यह एप्लीकेशन एकदम परफेक्ट Daily 100 Rupees Earning App है। यहां पर आपको डेली सर्वे, डेली गेम्स तथा डेली बोनस मिलता रहता है जो कि आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर होता है। आपकी जितनी ज्यादा परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी आपको इतना बोनस मिलेगा और कमाई होगी। JumpTask पर आप बाकी अन्य एप्लीकेशन से अधिक कमाई कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपको हर एक सर्वे के बदले $0.20 से $0.50 डॉलर तक मिलते हैं। साथ ही आप कमाई को PayPal से विड्राल कर पाएंगे। Jumptask पर हाल ही में ADs देखकर पैसे कमाने वाला फीचर भी ऐड किया गया है। लेकिन यह अभी Trial में है और इससे थोड़ी कम अर्निंग आपको होती है।

ऐप का नाम JumpTask
पैसे कमाने के तरीके सर्वे करके, रेफर करके, गेम खेलकर इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल $20
भुगतान विकल्प PayPal
ऐप लिंक Download

6. Cash Mafia

सिर्फ गेम खेलकर डेली ₹100 रुपए से अधिक अर्निंग करने वाली यह एक बेस्ट ऐप (Daily 100 Rupees Earning App) है। जहां पर आपको गेम खेलने के बदले कुछ coin मिलते हैं। जिनको आप बाद में पैसे के बदले में PayPal से विड्रॉल कर पाएंगे। इस ऐप की सबसे बढ़िया खासियत यह है कि यहां पर आपको आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर रिवार्ड्स मिलते हैं। जिन रिवार्ड्स में फिटनेस ट्रैकर, एप्पल आईफोन 15, एयरपोड, जैसे प्रीमियम गिफ्ट्स होते हैं। इसके अलावा यह ऐप प्रीमियम सर्वे भी ऑफर करता है। जिसमें आपको ऐप रजिस्ट्रेशन या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करनी होती है। यहां आपको अपनी सभी डिटेल भरनी है और उसके बदले में आपको तुरंत coin मिल जायेंगे। यहां भी हर हफ्ते लीडरबोर्ड में मौजूद टॉप 3 प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स तथा रिवॉर्ड मिलते हैं।

ऐप का नाम Cash Mafia
पैसे कमाने के तरीके सर्वे करके, रेफर करके, गेम खेलकर इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल $1
भुगतान विकल्प PayPal, शॉपिंग कूपन, गिफ्ट कार्ड्स
ऐप लिंक Download

7. Swagbucks

Swagbuks ऐप पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के डेली ₹100 रुपए से अधिक की कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपको छोटी-मोटी गेम्स खेलने होती है। साथ ही गेम खेलने के बदले मिलने वाले पैसे आपके लेवल पर डिपेंड करते हैं। शुरुआती लेवल में आपको $10 तक मिलता है। लेकिन जैसे जैसे आपके लेवल बढ़ेंगे तो आपकी गेम खेलने से होने वाली कमाई भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा यहां पर आपसे छोटे-मोटे क्वेश्चन पूछे जाते हैं। जिनका आंसर देने के बदले में आपको आसानी से $2 तक मिल जाते हैं। वहीं इस ऐप की विशेषता यह है कि यहां पर आपको वर्चुअल गिफ्ट कार्ड भी मिलते हैं। आप यहां पर अमेजॉन, गूगल प्ले गिफ्ट कूपन आसानी से रिडीम कर सकते हैं। जिसकी वैल्यू $25 के आसपास होती है।

ऐप का नाम Swagbucks
पैसे कमाने के तरीके गेम खेलकर, ऐप रेफर, सर्वे करके, टास्क करके, डेली रिवार्ड्स से इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल $25
भुगतान विकल्प PayPal, गिफ्ट कार्ड्स
ऐप लिंक Download

8. Meesho

मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। लेकिन इसके साथ ही इससे आप प्रोडक्ट रीसेल करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। मीशो पर आपको फोन नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना होता है। जिसके बाद आप अपना ऑनलाइन स्टोर क्रिएट कर सकते हो। इसके बाद आप मीशो पर मौजूद किसी प्रोडक्ट को अपने स्टोर में ऐड कर सकते हो। अब अगर कोई आपके ऑनलाइन स्टोर से प्रोडक्ट खरीद है तो इससे आपकी कमाई होती है। आप दिन में इस एप्लीकेशन से ₹100 से अधिक की कमाई कर सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी प्रोडक्ट को मैन्युअल रीसेल करते हैं! तो आप उसमें अपना कमीशन भी ऐड कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई और भी ज्यादा होगी। इस ऐप से आप डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर करके कमाई गई राशि विड्रॉल कर सकते हैं। साथ ही यह काफी ट्रस्टेड ऐप है तो आपको इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

ऐप का नाम Meesho
पैसे कमाने के तरीके रिसैलिंग करके, रेफर करके, Messho Coin से, ख़ुद के प्रोडक्ट बेचकर इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल ₹10
भुगतान विकल्प UPI, Paytm, बैंक ट्रांसफर
ऐप लिंक Download

9. Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards काफी पॉपुलर अर्निंग ऐप है। जोकि Google के द्वारा संचालित की जाती है। यह ऐप आपको कुछ लिमिटेड टास्क ऑफर करती है। जिसमें आपको गूगल के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है तथा उसके बदले में $0.10 डॉलर से लेकर $0.80 तक मिल जाता है। साथ ही यहां हरेक सर्वे 24 घंटे के लिए वैलिड रहता है। इसलिए आपको डेली इस ऐप को विजिट करना होता है। कमाए गए पैसों को आप गूगल प्ले स्टोर के कूपन कोड के रूप में विड्रॉल कर सकते हैं।

ऐप का नाम Google Opinion Rewards
पैसे कमाने के तरीके डेली टास्क से।
न्यूनतम विथड्रावल $2
भुगतान विकल्प गूगल प्ले स्टोर कार्ड।
ऐप लिंक Download

10. Taskbucks

यह एक इंडियन एप्लीकेशन है जो कि आपको टास्क तथा सर्वे के बदले में पैसे कमाने का मौका देती है। इस ऐप से आप डेली ₹100 से अधिक की अर्निंग कर सकते हैं। यहां पर आपको लॉन्ग सर्वे मिलते हैं जिनका कंप्लीट करने में लगभग 5 से 10 मिनट का समय लगता है साथ ही एक सर्वे कंप्लीट करने पर आपको ₹20 से अधिक राशि यहां पर मिलती है। यह ऐप डेली 10 से 15 सर्वे ऑफर करती है। साथ ही अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफर करते हैं तो आपको Zomato, Dominos, KFC, Swiggy, Blinkit तथा अन्य शॉपिंग कूपन भी मिलते हैं। यहां आप डेली गेम खेल कर भी कमाई कर पाएंगे। साथ ही पैसों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर या उन पैसों से रिचार्ज भी कर सकते हैं।

ऐप का नाम

Taskbucks

पैसे कमाने के तरीके डेली सर्वे तथा टास्क करके, रेफर करके, ऑफर्स से इत्यादि।
न्यूनतम विथड्रावल ₹50
भुगतान विकल्प UPI, Paytm, बैंक ट्रांसफर, कूपन कोड
ऐप लिंक Download

अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के हर दिन ₹100 कमाने का आसान और भरोसेमंद तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ऊपर बताई गई ऐप्स (Daily 100 Rupees Earning App) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये सभी एप्लीकेशन जेनुइन हैं और इन्हें लाखों लोग पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं। चाहे आप गेम खेलना पसंद करते हों, सर्वे करना, टास्क पूरा करना या प्रोडक्ट रीसेल – हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।

हालांकि शुरुआत में अर्निंग थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे आप रेगुलर एक्टिव रहेंगे और अपने स्किल्स बढ़ाएंगे, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर ऐप्स में आप अपनी कमाई तुरंत अपने बैंक, UPI या Paytm में ट्रांसफर कर सकते हैं।

तो देर किस बात की? आज ही इनमें से किसी एक एप्लीकेशन से शुरुआत करें और हर दिन ₹100 या उससे ज्यादा कमाना शुरू करें — वो भी बिना कोई पैसा लगाए!

Previous articleघर बैठे पैकिंग का काम शुरू करें और कमाए 25 हज़ार महीना
Next article3 Patti Cash Withdrawal UPI Apps 2025 (₹30, ₹50, ₹100)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here