अब वह जमाना जा चुका है जब गांव के लोग सिर्फ नौकरी करते थे! और 10 से 12 घंटे जॉब करके भी वह महीने के मुश्किल से 15000 कमाते थे। मैं आपको इस लेख में गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है (Best Village Business Ideas In Hindi) के बारे में बताऊंगा। जिनको अगर आप सही से कर लेते हैं तो आप महीने के 30000 से 40000 आसानी से अर्न कर पाएंगे।
साथ ही इन बिजनेस में लगने वाला समय यानि की वर्किंग आवर भी काफी कम होने वाले है। आप 4 से 5 घंटे मेहनत करके आसानी से महीने की एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। जो कि आपके और आपकी आने वाली पीढ़ी के भी काम आएगी। साथ ही बिजनेस की शुरुआत कैसे करनी है उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। आइए जानते हैं कि गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? – Best Village Business Ideas In Hindi
बिजनेस आइडियाज | अनुमानित निवेश | हर महीने होने वाली अनुमानित कमाई |
---|---|---|
मशरूम का बिजनेस | ₹20,000 – ₹25,000 | ₹40,000 – ₹60,000 |
ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस | ₹40,000 – ₹50,000 | ₹80,000 – ₹1,00,000 |
पोल्ट्री फार्म का बिजनेस | ₹30,000 – ₹40,000 | ₹40,000 – ₹60,000 |
बीज व खाद का बिजनेस | ₹45,000 – ₹50,000 | ₹30,000 – ₹50,000 |
आटा चक्की का बिजनेस | ₹25,000 – ₹30,000 | ₹20,000 – ₹30,000 |
किराना की दुकान | ₹20,000 – ₹25,000 | ₹8,000 – ₹12,000 |
दूध भंडारण केंद्र का बिजनेस | ₹10,000 – ₹15,000 | ₹30,000 – ₹40,000 |
ठेकदार बनना | ₹10,000 – ₹30,000 | ₹30,000 – ₹1,00,000+ |
मरम्मत कार्य का बिजनेस | ₹5,000 – ₹8,000 | ₹15,000 – ₹30,000 |
ई-मित्र केंद्र | ₹30,000 – ₹40,000 | ₹30,000 – ₹35,000 |
मधुमक्खी पालन | ₹20,000 – ₹25,000 | ₹30,000 – ₹60,000 |
खेत जोतने का बिजनेस | ₹40,000 – ₹60,000 | ₹40,000 – ₹60,000 |
1. मशरूम का बिजनेस
जितने भी लोग गांव से रहते हैं, सामान्य तौर पर वहां का टेंपरेचर काफी ज्यादा नॉर्मल रहता है। जोकि मशरूम के बिजनेस के लिए एकदम उपयुक्त है। क्योंकि मशरूम गर्म जगह पर नहीं हो सकती है। इसके लिए 20 डिग्री से 30 डिग्री तापमान रहना चाहिए। जिसमें मशरूम की फसल काफी बढ़िया होती है। आप भी गांव में मशरूम का अपना खुद का बिजनेस सिर्फ 10× 10 के एक कमरे या झोपड़ी से शुरू कर सकते हैं। वहीं इसके लिए आपको किसी तरह की ट्रेनिंग की भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप यूट्यूब पर इस बिजनेस के बारे में सही से सीख कर महीने के हजारों कमा पाएंगे।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले इस बिज़नेस के बारे में यूट्यूब पर सही से सीखें। आप चाहें तो आसपास के किसी मशरूम फार्म को भी विजिट कर सकते हैं।
- अब इसके बाद किसी बीज के दुकान मशरूम के बीज, प्लास्टिक बैग खरीदें।
- फिर पुराना गोबर खरीदें और प्लास्टिक में भरकर उसमें बीज डालें। अब सही तापमान रखकर मशरूम उगाएं।
- लगभग 40 दिन में आपकी फसल तैयार हो जायेगी। अब यह बेचने के लिए तैयार है।
कहां बेचें?
- मशरूम को आप डायरेक्ट 100ग्राम की पैकिंग करके मार्केट में मल्टीपल सब्जी वाले को बेच सकते हैं।
- इसके आलावा आप खुद भी अधिक प्रॉफिट के लिए इसे बेच पाएंगे।
- वहीं आसपास अगर किसी तरह की पार्टी व शादी है, तो उसमें मशरूम बेचकर कमाए।
उदाहरण के लिए मशहूर YouTuber धर्मेंद्र कुमार गांव से मशरूम का बिजनेस करते हैं। साथ ही उनके महीने की होने वाली कमाई ₹1 लाख से ऊपर ही रहती है। इसके साथ साथ वे यूट्यूब पर Vlogs तथा टेक से संबंधित वीडियो भी बनाते हैं।
2. ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस
गांव का जो मुख्य आय का स्रोत होता है वह खेती ही होता है। लेकिन उस खेती को बाजार तक पहुंचाना गांव के लोग इतना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप इसका फायदा उठाकर ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको गांव वालों के द्वारा उगाई गई सभी सब्जियों या फल को एकत्रित करना है। फिर गाड़ी के माध्यम से बाजार तक पहुंचाना है। साथ ही उसके लिए लगने वाला किराया, मजदूरी इत्यादि आपको उन्हीं से लेना है। फिर आपका जो प्रॉफिट होगा वह किराए तथा सब्जी बेचने पर मिलने वाले कमीशन से होगा। इस बिजनेस से महीने की कमाई 50 हजार 1 लाख रहती है।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले सब्जियों के लिए किसी से किराए पर गाड़ी लें। अगर आपके पास अपनी गाड़ी है तो यह भी बेहतर रहेगा।
- अब गांव में सभी किसानों से कांटेक्ट करें और उनके माल को बाजार तक पहुंचाने के बारे में, लगने वाला किराया और समय बताएं।
- अब उनसे सब्जियों को गाड़ी में भरकर सब्जी मंडी ले जाएं। वहां आप आसानी से सब्जियों को उच्च दाम में बेच लेंगे।
- अब फिर किसानों को उनकी सब्जियों का पैसा दें और बदले में अपना कमीशन प्राप्त करें।
3. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
गांव में मुर्गियों की लागत काफी ज्यादा आती है। क्योंकि वहां के लोग अंडा-मांस खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आप ऐसे में गांव में एक छोटा सा पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। जिसके लिए लागत भी बहुत कम आएगी। अब फिर आपको पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के छोटे बच्चे पालने हैं। जोकी बहुत कम कीमत पर आपको उपलब्ध हो जाएंगे। अब उन्हें अच्छे से दाना-पानी खिलाएं और लगभग 2 महीने से कम समय में वह बड़े हो जाएंगे। आप उन्हें फिर गांव में बेचकर एक अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। साथ ही अगर आप मुर्गियां भी रखते हैं, तो स्थिति में आप उनके अंडों को बेचकर भी कमाई कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- पहले किसी मंडी से बल्क में मुर्गे व मुर्गियों के छोटे बच्चों को खरीदें।
- अब उनके लिए जरूरी दाना पानी तथा एक छोटा सा अनुकूल फार्म बनाएं।
- अब सही वातावरण में रखें जिससे मुर्गियों के बच्चे जल्दी बड़े होंगे।
- जैसे ही बड़े हो जाते हैं तो आप डायरेक्ट मुर्गा बेचकर पैसे कमाए। या फिर आप किसी मांस की दुकान वाले से भी कांटेक्ट कर सकते हैं।
नोट: इस बिजनेस में प्रॉफिट के साथ नुकसान भी है। इसलिए पहले पोल्ट्री के बिजनेस से जुड़ी हरेक जानकारी प्राप्त करें। क्योंकि कई बार मुर्गियों में बीमारियां आ जाती है और आपको अपना पूरा पोल्ट्री फार्म खाली करना पड़ जायेगा।
4. बीज व खाद का बिजनेस
गांव में खेती करने के लिए बीज और खाद सबसे जरूरी चीजें हैं। क्योंकि इसके बिना न तो किसान फसल से प्रोडक्शन निकाल पाता है और न हो फसल अच्छी होती है। ऐसे में आप किसानों को उच्च क्वालिटी के बीज और खादें सही दाम पर उपलब्ध करवा सकते हैं। साथ ही गांव में इसकी डिमांड पूरे साल रहती है जिसकी वजह से आपकी कमाई भी इस बिजनेस से पूरे साल होगी। इस बिजनेस में 60% से 80% तक का मार्जिन है तो आप महीने की कमाई 50000 हजार से अधिक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि कई राज्य में खाद बेचने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले आवश्यकता अनुसार सभी तरह के डॉक्यूमेंट बनाएं।
- अब किसी Supplier से जरूरी बीज, खाद इत्यादि खरीदें।
- फिर अपनी छोटी सी दुकान में इसका सेटअप करें और गांव में लोगों को अपनी दुकान के बारे में बताएं।
- अब किफायती दाम पर बीज व खाद बेचें और हर महीने मोटी कमाई करें।
5. आटा चक्की का बिजनेस
अगर आप जानना चाहते हो की गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? तो आपको बता दूँ की आटा चक्की का बिजनेस एकमात्र गांव में होने वाला ऐसा बिजनेस है जिसमें कभी भी मंदी नहीं होती है। क्योंकि आटे की जरूरत हर वक्त लोगों को रहती है। साथ ही गांव के लोग नील का आटा अर्थात पैकेजिंग वाला आटा प्रेफर नहीं करते हैं। क्योंकि किसानों के पास गेहूं होते हैं तो वह उसको ही पिसवा कर प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में आप आटा चक्की की एक छोटी से यूनिट लगाकर ₹5 से ₹8 रुपए में एक किलो आटा पिसवाने का चार्ज कर सकते हैं। साथ ही महीने में आपकी कमाई ₹20 हजार से ₹30 हजार आसानी से हो जायेगी।
कैसे शुरू करें?
- इसके लिए पहले आटा चक्की, मोटर, अलग मीटर कनेक्शन के लिए अप्लाई करें।
- फिर इसके बाद आटा चक्की का सही से सेटअप करें।
- अब धीरे धीरे ग्राहक आना शुरू हो जायेंगे तो उनकी रिक्वायरमेंट के हिसाब से आटा पीसकर उन्हें दें। उसके बदले में किलो के हिसाब से पैसा चार्ज करें और कमाई शुरू करें।
जैसे की एक मशहूर YouTuber दयाशंकर मौर्य आटा चक्की का बिजनेस करते हैं। वहीं इनकी मंथली कमाई ₹30000 से ₹35000 के आसपास होती है। हालांकि इनका बिजली का बिल नहीं आता है क्योंकि यह सौर ऊर्जा से आटा चक्की चलाते हैं।
6. किराना की दुकान
हर गांव को अपनी डेली में प्रयोग होने वाली चीजों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए वह बार-बार बाजार नहीं जाते हैं। इसलिए गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान भी काफी ज्यादा प्रॉफिट कर पाती है। हालांकि अगर ज्यादा दुकान है तो उसे स्थिति में आपका प्रॉफिट कम होगा। परंतु अगर कंपटीशन कम है तो आपकी किराने की दुकान के बिजनेस से होने वाली कमाई 20 हजार से 30 हजार होगी। आप अपनी किराने की दुकान पर दालें, नमक, सब्जी, मसाले, छोटे-मोटे कुरकुरे व स्नेक्स इत्यादि रख सकते हैं। साथ ही आप अंडा, ब्रेड, कुकीज जैसी चीजें भी रखकर एक्स्ट्रा कमाई कर पाएंगे।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले कोई खाली कमरा देखकर उसमे ही दुकान सेटअप करें।
- अब इसके बाद शहर की किसी बड़ी दुकान या वेंडर से कांटेक्ट करें। फिर गांव की जरूरत के हिसाब से सभी तरह का सामान होल सेल में मंगाएं।
- अब समान बेचें और मार्जिन से अपनी कमाई करें। साथ ही होल सेल वाले सप्लायर को उसका पुराना पैसा चुकाएं और नया माल खरीदें।
- इस तरह से धीरे धीरे आप अपनी दुकान को बड़ा भी सकते हैं। साथ ही दुकान पर घर में प्रयोग होने वाली चीजें जैसे बर्तन इत्यादि का व्यापार भी कर सकते हैं।
7. दूध भंडारण केंद्र का बिजनेस
गांव में सभी लोग भैंस और गाय पलते हैं और इसी तरह से सभी के पास एक्स्ट्रा दूध होता है। ऐसे में आप सभी से थोड़ा-थोड़ा दूध इकट्ठा करके एक दूध भंडारण केंद्र का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको सभी से एक नॉर्मल कीमत पर दूध खरीद लेना है। बाद में इस दूध को आपको मार्केट में उच्च दाम पर बेचना है। जिससे आपको कमीशन मिलेगा। आप 1 लीटर दूध पर ₹10 से ₹20 रुपए कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अधिक मात्रा में दूध होगा तो आपकी दिन की कमाई ₹800 से ₹1,000 रुपए होगी। वहीं आप मल्टीपल गांव से दूध इकट्ठा करके उसे बेचकर कमाई कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले दूध भंडारण के लिए एक जगह सुनिश्चित करें।
- अब इसके बाद दूध भंडारण के बर्तन, ट्रांसपोर्टेशन, लेबर जैसी सुविधाएं को इक्कठा करें।
- फिर प्रतिदिन दूध इकट्ठा करें और उसे तुरंत बाजार में किसी बड़े व्यापारी को बेच दें। आप चाहें तो मंडी में भी बेचकर कमाई कर सकते हैं। साथ ही मल्टीपल मिठाई वाले की दुकान को भी दूध बेच सकते हैं।
8. ठेकदार बनना
गांव में ठेकेदार बनना भी काफी ज्यादा प्रॉफिट भारत बिजनेस है। दरअसल इसमें आपके पास लेबर होनी चाहिए। तभी आप यह काम कर सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि आपकी लेबर एकदम स्किल्ड होनी चाहिए। ताकि वह किसी भी घर के कार्य जैसे घर बनाना घर, टैंक बनाना, गोशाला का निर्माण करना इत्यादि कर सकें। साथ ही आप मालिक से पूरे प्रोजेक्ट का ठेका ले सकते हैं और मजदूरों को दिहाड़ी पर कार्य करा सकते हैं। दिहाड़ी के बाद भी हुए पैसे आपके प्रॉफिट में होंगे और कमाई लाखों में होगी। लेकिन इस बिजनेस से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले ठेकेदार का लाइसेंस बनाएं। हालांकि अगर आप छोटे स्तर पर काम करते हैं तो शायद इसकी आवश्यकता न हो।
- अब इसके बाद जैसे ही गांव में किसी के कार्य लगने वाला हो तो उससे बातचीत करें। साथ ही रीजनेबल प्राइज पर काम प्राप्त करें।
- अब अपनी लेबर से काम करें और हर महीने मोटी कमाई करें।
9. मरम्मत कार्य का बिजनेस
अगर आपको मरम्मत का कार्य आता है जैसे की लकड़ी की खिड़कियों की मरम्मत करना, लोहे की वेल्डिंग करना, घर की मरम्मत करना इत्यादि! तो आप इसका बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके अंदर एक कौशल होना बेहद आवश्यक है। उसके बाद आप गांव के किसी भी मरम्मत के कार्य को उच्च दम पर करके काफी अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में लोहे की मरम्मत करने वाले काम में सबसे ज्यादा प्रॉफिट होता है। क्योंकि इसमें आप फुट के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि 1 फीट की मरम्मत के कार्य के लिए आप ₹15 से ₹40 तक चार्ज कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले मरम्मत का कार्य कहीं अच्छी सी जगह से सीखें।
- उसके बाद मरम्मत के लिए लगने वाले सभी औजार खरीदें। इसमें आपको थोड़ी बहुत लागत आएगी।
- अब जैसे किसी को मरम्मत की जरूरत पड़ती है तो उसका कार्य करें। हालांकि गांव में मार्केटिंग की जरूरत नहीं होती है तो आपको जल्दी ही काम मिल जाएगा।
- साथ ही आप गांव में थोड़े रीजनेबल प्राइस पर काम करेंगे तो आपका बिजनेस भी ज्यादा चलेगा।
10. ई-मित्र केंद्र
आज के समय में अगर किसी को आधार कार्ड से संबंधित या फिर जमीन कागजातों से संबंधित थोड़ी भी समस्या आती है! तो उन्हें किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। गांव के लोगों के पास इतना समय भी नहीं होता कि वह यह सब करें। ऐसे में आप ई मित्र केंद्र बनाकर एक अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। आपके गांव के लोगों के सभी कार्य जैसे आधार कार्ड करेक्शन, पासपोर्ट साइज फोटो करवाना, ऑनलाइन फॉर्म भरवाना है, जमीनी कागजात से संबंधित कार्य, जमाबंदी निकालना इत्यादि कर सकते हैं। साथ आप एक व्यक्ति से ₹100 से 150 रुपए चार्ज कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले आपको ई मित्र केंद्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको हर साल कुछ फीस देनी होती है। जोकि राज्य वाइज अलग-अलग रहती है।
- जैसे ही आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्रूवल हो जाती है तो आप अपना ईमित्र केंद्र खोल सकते हैं।
- हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा लागत लग सकती है। क्योंकि आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, लैमिनेटर जैसी आवश्यक चीजें चाहिए होगी।
- इसके बाद जैसे ही लोग आपसे काम कराएंगे, तो आपको वह तुरंत पैसा देंगे और आपकी कमाई होगी।
11. मधुमक्खी पालन
अगर आप गांव में सबसे अच्छा बिजनेस तलाश रहे हो तो मधुमक्खी पालन से बढ़िया बिजनेस कोई नहीं हो सकता है। क्योंकि इस बिजनेस में आपको इन्वेस्टमेंट की काफी कम जरूरत पड़ती है। जी हां, आप अपने आसपास के हॉर्टिकल्चर विभाग से बेहद कम कीमत के साथ मधुमक्खियां प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही आपको मधुमक्खियां खरीदने पर सरकार द्वारा कई स्कीम के अंतर्गत डिस्काउंट भी मिल सकता है। अब आपको मधुमक्खी पालन के लिए लगने वाले बॉक्स खरीदने होंगे। उसके बाद आपको उसे किसी बढ़िया जगह पर रख लेना है, जहां पर आसपास फूल इत्यादि हो। अब लगभग दो महीने में मधुमक्खियां शहद तैयार कर लेगी और यह मार्केट में जाने के लिए तैयार होगा। आप प्रति बॉक्स ₹2000 की कमाई कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले हॉर्टिकल्चर विभाग से संपर्क करें और वहां से मधुमक्खियां खरीदें।
- अब उसके बाद वहीं से आप मधुमक्खी बॉक्स भी खरीद सकते हैं। अब उन मधुमक्खियां को घर लाएं और शहद बनाने के लिए छोड़ दें।
- साथ ही अगर आपके आसपास खेत हैं तो वहां पर सरसों इत्यादि की बुआई भी कर दीजिए ताकि शहद बढ़िया क्वालिटी का हो।
- अब शहद को आप डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर को बेच सकते हैं या फिर किसी दुकानदार को बेच कर भी कमाई कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए जयकांत निराला ने मात्र 20 बॉक्स से मधुमक्खी पालन शुरू किया था। अब वह 5 लाख से भी अधिक की कमाई करते हैं। आप उनके इंटरव्यू को Manthan Ek Nayi Soch नामक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
12. खेत जोतने का बिजनेस
जैसा कि आपको यह ज्ञात होगा कि अब गांव में लोगों ने बैलों को पालना बंद कर दिया है। ऐसे में आप उनके खेतों को जोत कर बढ़िया प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको खेत जोतने वाले छोटे ट्रैक्टर खरीद लेने हैं। जिन पर आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी। एक ट्रैक्टर आपको लगभग ₹35000 से ₹40000 में सब्सिडी के साथ मिल जाएगा। आप इस ट्रैक्टर से फिर लोगों के खेतों की जुताई कर सकते हैं। एक घंटे जोतने के लिए आप ₹300 से लेकर ₹500 तक चार्ज कर सकते हैं। इस तरह से दिन की कमाई आपकी ₹2000 से लेकर ₹4000 होगी।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले किसी गवर्नमेंट सर्टिफाइड शोरूम से ट्रैक्टर खरीदें ताकि आपको सब्सिडी मिल सके।
- उसके बाद ट्रैक्टर चलाना सीखे क्योंकि खेत जोतने के लिए वह काफी ज्यादा जरूरी है।
- उसके बाद जैसे किसी को खेत जितना है तो उसे कांटेक्ट करें और उसका खेत जोतें।
- अब प्रति घंटे के ऐसे हिसाब से पैसा चार्ज करें और कमाई करें।
गांव में बिजनेस के लिए अवसरों की कमी नहीं है, बस जरूरत है सही योजना और थोड़ी मेहनत की। चाहे मशरूम का बिजनेस हो, पोल्ट्री फार्म, या ई-मित्र केंद्र—हर व्यवसाय अपने फायदे और कमाई के साथ आता है। इस लेख में बताई गई हर बिजनेस आइडिया को सही से समझकर, कम लागत में शुरू किया जा सकता है और महीने की अच्छी खासी इनकम प्राप्त की जा सकती है। इसलिए अपने गांव में इन अवसरों का लाभ उठाएं, और न केवल खुद की बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों की भी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।
मुझे उम्मीद है कि आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस (Best Village Business Ideas In Hindi) का यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में किराने की दुकान, डेयरी फार्म, फलों और सब्जियों का व्यवसाय, मोबाइल रिपेयरिंग, और बेकरी जैसे छोटे-मोटे बिजनेस शामिल हैं। ये बिजनेस इसलिए चलते हैं क्योंकि इनकी डिमांड हर दिन होती है और ये लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं।
365 दिन चलने वाला बिजनेस किराने की दुकान, मेडिकल स्टोर, और डेयरी बिजनेस हो सकता है। ये बिजनेस हर दिन चलते हैं क्योंकि खाने-पीने की चीजें, दवाइयाँ, और दूध की जरूरत सालभर रहती है, चाहे कोई भी मौसम या त्यौहार हो।
गाँव में बिजनेस करने के लिए सबसे पहले उस इलाके की जरूरतों को समझें और उसके अनुसार बिजनेस चुनें। छोटे बजट से शुरू करें, जैसे डेयरी फार्म, सिलाई-कढ़ाई, या सब्जियों की खेती। अगर हो सके तो सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाएं। डिजिटल माध्यम जैसे सोशल मीडिया की मदद से अपने बिजनेस को प्रमोट करना भी ना भूलें।
घर से चलने वाले बिजनेस में सिलाई-कढ़ाई, टिफिन सेवा, अगरबत्ती या कैंडल बनाने का काम, ऑनलाइन क्लासेस, और घर पर बनी चीजों को बेचने जैसे काम शामिल हैं। ये बिजनेस कम पूंजी में शुरू किए जा सकते हैं और घर बैठे अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।