आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना बेहद आसान हो चुका है। क्योंकि जहां आपको पहले काम करने के लिए फैक्ट्री जाना पड़ता था। अब वही काम आप घर बैठे अपने समय के अनुसार कर सकते हैं। आज के समय के कई सारी ऐसी कंपनियां है जो घर बैठे पैकिंग का काम दे रही है। साथ ही पैकिंग के बदले में वह आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका भी प्रोवाइड कर रही है। हालांकि घर बैठे पैकिंग का काम क्या होता है और कैसे मिलेगा यह सब जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी। साथ ही घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए किस तरह की योग्यता होना जरूरी है वह भी बताऊंगा।
घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए क्या योग्यता है?
घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए मुख्यत किसी तरह की योग्यता की आवश्यकता नहीं है। अगर आप सिर्फ 5वी पास भी है तो भी आप यह काम कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने पहले किसी पैकिंग की फैक्ट्री के जॉब की है तो उस आधार पर आपको जल्दी काम मिल सकता है। साथ ही यह काम घर की महिलाएं और बच्चे भी कर सकते हैं।
घर बैठे पैकिंग का काम शुरू कैसे करें?
घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्न तरीकों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे बाकी अन्य काम के साथ+साथ पार्ट टाइम कमाई कर पाएंगे।
1. कंपनी से कॉक्टैक्ट करें
घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी से कांटेक्ट करना है जो कि आपके पैकिंग का काम देती है। मुख्य तौर पर आप IndMART, Indeed, Naukri तथा Flipkart जैसी कम्पनी को डायरेक्ट उनके मेल के माध्यम से कॉम्टैक्ट कर सकते हैं। साथ ही उनसे पैकिंग के काम के बारे में पूछ सकते हैं। अगर उनके पास किसी भी आइटम्स की पैकिंग का काम होगा तो फिर आपको अपनी सभी जरूरी डिटेल्स जैसे आधार कार्ड नंबर, एड्रेस इत्यादि उनको दे देना है। जिसके बाद वह आपके द्वारा दी गई लोकेशन पर सामान भिजवा देंगें।
2. होलसेलर से कॉन्टैक्ट करें
अगर आप किसी शहर में रहते हो तो आपको अपने आसपास किसी होलसेलर से कांटेक्ट करना है। क्योंकि होलसेलर के पास पैकिंग का काफी अधिक काम रहता है। साथ ही जगह और कर्मचारी ना मिलने की वजह से वह आसपास के लोगों को ही पैकिंग का काम दे देता है। ऐसी स्थिति में आप होलसेलर से डायरेक्ट कॉन्टेव्ट करके उससे काम ले सकते हैं। साथ ही आपको यहां से 12 महीने काम मिलेगा और कमाई होगी।
3. लोकल मार्केट में कांटेक्ट करें
घर बैठे पैकिंग का काम लोकल मार्केट से भी मिल जाता है। लेकिन लोकल मार्केट से पैकिंग के बदले में आपको पैसा थोड़ा कम मिलेगा। परंतु आप आसानी से किसी भी मार्केट के दुकानदार से अगरबत्ती पैकिंग, मसाला पैकिंग, गिफ्ट पैकिंग इत्यादि का काम ले सकते हैं। जिससे आप आसानी से दिन की ₹300 से ₹1,000 रुपए तक की कमाई कर पाएंगे।
घर बैठे होने वाले पैकिंग का काम
घर बैठे पैकिंग के बहुत से काम होते हैं जिसमें आपको तरह तरह के प्रोडक्ट को कंपनी के द्वारा दी गई पैकिंग में पैक करना होता है। लेकिन मुख्य रूप से कंपनिया घर बैठे नीचे दिए गए निम्नलिखित कार्य देती है।
#1. साबुन पैकिंग का काम
घर बैठे होने वाले पैकिंग के काम में साबुन पैकिंग का काम सांसे आसान कामों में से एक है। जिसमें आपको साबुन को रैपर तथा बॉक्स में पैक करना होता है। वहीं आपको हरेक बॉक्स के बदले ₹200 से ₹500 रुपए तक दिए जा सकते हैं। इसके अलावा लेबलिंग करना भी इसी के अंदर आता है। साबुन पैकिंग का काम आप आसानी से IndiaMART, Justdial, TradeIndia से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा YouTube पर भी कुछ व्होलसेलर की वीडियो में मौजूद उनके कॉन्टैक्ट नंबर से काम प्राप्त कर पाएंगे। इसमें आप प्रति साबुन को पैक करके ₹0.50 से ₹2 रुपए तक घर बैठे अर्न कर पाएंगे।
#2. अगरबत्ती पैकिंग का काम
अगरबत्ती पैकिंग का काम मुख्यत लोकल कंपनी में आपको आसानी से मिल जायेगा। क्योंकि अधिकतर लोग अपने घर में ही अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग करते हैं। जिसकी वजह से उनके पास सही लेबर न होने की वजह से वह भी घर बैठे लोगों को पैकिंग का काम आसानी से दे देते हैं। इस काम में आपको ₹1 रुपए से लेकर ₹2 रुपए प्रति पैकेट की कमाई हो सकती है। साथ ही दिन की ₹200 से ₹300 की कमाई घर बैठे कर सकते हैं। ध्यान रखें की आपको कंपनियों के बताए अनुसार एक पैकेट में 10 या 20 अगरबत्ती के अनुसार पैकिंग करनी होती है। साथ ही में आपको सभी तरह का मैटेरियल कम्पनी फ्री में प्रोवाइड कराएगी।
#3. पेन/पेंसिल पैकिंग का काम
पेन या पेंसिल पैकिंग का काम घर बैठे सबसे उपयुक्त कामों में से एक है। क्योंकि इसमें आपको कंपनी के द्वारा सभी तरह का कच्चा मटेरियल जैसे पैकिंग तथा बॉक्स इत्यादि प्रोवाइड करवाए जाएंगे। जिसमें आपको एक पेन/पेंसिल बॉक्स को पैक करने के बदले ₹2 से लेकर ₹5 तक की कमाई हो जाएगी। इसमें आपको सबसे ज्यादा कमाई होती है क्योंकि मुख्यत NATRAJ, Apsara, MONTBLANC जैसी कम्पनियां आपको काम देती है। लेकिन ध्यान रखें की पैन/पेंसिल पैकिंग में आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। हमेशा किसी ऑथेंटिक वेबसाइट, होलसेलर से ही काम प्राप्त करें।
#4. मोमबत्ती पैकिंग का काम
घर बैठे मोमबत्ती पैकिंग का काम भी सबसे आसान कामों में से एक है। इसमें आपको पहले से तैयार हुई मोमबत्तियां को कंपनी के द्वारा दी गई पैकिंग में पैक करना होता है। जिसमें आपको 5, 8, 10 या 20 मोमबत्ती को उनके बताए निर्देशानुसार पैक करना होगा। आपको इसमें एक डिब्बे को पैक करने के बदले 0.20 रुपए से लेकर 0.50 रुपए तक मिल सकते हैं। साथ ही आप इस तरह से दिन में करीब ₹100 से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक की कमाई इससे कर सकते हैं। मोमबत्ती पैकिंग का काम आप IndiaMART, Justdial से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कंपनी द्वारा सारा रा मटेरियल घर तक पहुंचाया जाएगा और पैक करने के बाद वही कंपनी को आपको वापस मटेरियल भेज देना है।
#5. गिफ्ट पैकिंग का काम
अगर आपको रैपिंग, सजावट, थीम बेस्ड पैकिंग तथा गिफ्ट को अच्छे से पैक करने की समझ है तो आप आसानी से गिफ्ट पैकिंग का काम घर बैठ कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको इसके बारे में नहीं जानकारी है तो आप यूट्यूब पर भी वीडियो देखकर गिफ्ट पैक करना सीख सकते हैं। गिफ्ट पैकिंग में आपको एक गिफ्ट पैक करने के बदले ₹10 रुपए से लेकर ₹50 तक मिल जाते हैं। साथ ही कंपनी के द्वारा सभी प्रकार का गिफ्ट रैपिंग समान आपको प्रोवाइड करवाया जाएगा। वहीं अगर आपकी पैकिंग यूनिक रहती है तो कंपनी आपको अधिक पैसे भी दे सकती है। गिफ्ट पैकिंग का काम आपको मोस्टली लोकल शॉप या होलसेलर से मिल जायेगा।
#6. मसाला पैकिंग का काम
घर बैठे पैकिंग का काम में मसाला पैकिंग सबसे ज्यादा पॉपुलर और आसान कामों में से एक है।।क्योंकि इसमें कंपनियों के द्वारा आपको पूरा रॉ मसाला दिया जाएगा और साथ में पैकिंग दी जाएगी। आपको उन मसाले को कंपनी के अनुसार बताई गई क्वांटिटी (100ग्राम, 500ग्राम, 1 किलो) में पैक करना है। जिसके लिए आपके पास एक वेट करने की मशीन भी होना आवश्यक है। वहीं आपको उसकी लेवलिंग करनी है और कंपनी को प्रोडक्ट वापस भेज देना है।
इसके बदले में आपको कंपनी प्रति पैकिंग के ₹10 से लेकर ₹20 तक आसानी से दे देगी। साथ ही आप लोकल किसी होलसेलर से भी यह काम प्राप्त कर सकते हो। ध्यान रखें कि इस काम में आपको छोटी पैकिंग की मशीन की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसमें थोड़ी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है लेकिन यह काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल भी है। ध्यान दें की मसाला पैकिंग के लिए कुछ स्कैमर आपको रजिस्ट्रेशन और पैकिंग मशीन के नाम पर फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से बचें।
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कम्पनी कॉन्टैक्ट नंबर तथा अन्य डिटेल्स
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनियां की डिटेल्स आपको गूगल पर आसानी से मिल जायेगी। लेकिन उनमें से कुछ ट्रस्टेड कंपनियों की डिटेल्स ये रही:
कंपनी का नाम | जगह | कांटेक्ट डिटेल्स |
𝗭𝗶𝗿𝗮𝗸𝗽𝘂𝗿 𝗣𝗮𝗰𝗸𝗲𝗿𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗠𝗼𝘃𝗲𝗿𝘀 | जीरकपुर, पंजाब | 098766 04171 |
SK PACKERS AND MOVERS | चंडीगढ़ | 081682 40336 |
Gurgaon Packaging Pvt Ltd. | गुड़गांव | 090505 55350 |
Pencil Packing Job | दिल्ली | 078538 69593 |
ध्यान दें: जब भी आप गूगल पर “घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनियों के कांटेक्ट नंबर या डिटेल्स” निकलते हैं! तो अधिकतर समय यहां पर फेक नंबर होते हैं। जो कि किसी स्कैमर द्वारा चलाए गए विज्ञापन होते हैं। इसलिए आपको ऐसी धोखाधड़ी से बचाना है। आपको जब भी किसी पैकिंग का काम लेना है तो पहले सारा मटेरियल अपने घर मंगवा लेना है। साथ ही अगर आपको पैकिंग का काम देने के बदले कोई व्यक्ति पैसे की डिमांड करता है तो आपको उसके बहकावे में बिल्कुल नहीं आना है।
आज के समय में घर बैठे पैसा कमाने के बहुत से रास्ते हैं और उनमें से एक बढ़िया तरीका है – घर बैठे पैकिंग का काम। यह काम खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जो घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते, जैसे हाउसवाइफ, स्टूडेंट्स या छोटे शहरों में रहने वाले लोग। इस काम में आपको किसी खास डिग्री की ज़रूरत नहीं होती और अगर आप मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं तो रोज़ की अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
लेकिन एक बात हमेशा याद रखें – काम लेते समय किसी भी कंपनी को पहले पैसे न दें। हमेशा अच्छे से जांच-पड़ताल करें, और गूगल या यूट्यूब पर कंपनी या होलसेलर के रिव्यू जरूर देख लें। अगर कोई कंपनी सारा मटेरियल पहले से आपके घर भेज रही है और रजिस्ट्रेशन या एडवांस फीस नहीं मांग रही, तो वही ज़्यादा भरोसेमंद है।
अगर आप सही तरीका अपनाते हैं तो घर बैठे पैकिंग का काम आपके लिए एक अच्छा और भरोसेमंद इनकम सोर्स बन सकता है।