20 घर से चलने वाला बिजनेस: Home Based Business Ideas In Hindi

0

अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपके काफ़ी काम आने वाला है, यहाँ में आपके साथ 20 बेस्ट घर से चलने वाला बिजनेस आइडियाज (Home Based Business Ideas In Hindi) शेयर करने वाला हूँ। 

पहले के लोग घर से सिर्फ एक पारंपरिक खेती ही करते थे और उसी से अपना गुजारा करते थे। लेकिन अब लोग बहुत कम लागत के साथ छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर लेते हैं। जिनसे उनकी कमाई लाखों में होती है और पारंपरिक खेती के मुकाबले में उन्हें ज्यादा प्रॉफिट प्राप्त होता है। वहीं बिजनेस करने का मजा तभी है जब लोग किसी बिजनेस को घर से ही चला पाए और उससे कमाई भी हो। इस लेख में मैं आपके साथ घर से चलने वाले बेहतरीन बिजनेस आईडियाज शेयर करूंगा। जिनके ऊपर काम करके आप महीने के लाखों रुपए घर से ही कमा सकते हैं। 


20 बेस्ट घर से चलने वाला बिजनेस (Home Based Business Ideas In Hindi)

घर से चलने वाला बिजनेस अनुमानित लागत अनुमानित कमाई (प्रति माह)
पैकिंग बिजनेस ₹1,000 – ₹2,000 ₹20,000 – ₹40,000
बेक्ड आइटम्स का बिजनेस ₹20,000 – ₹30,000 ₹25,000 – ₹45,000
क्लाउड किचन का बिजनेस ₹2,000 – ₹4,000 ₹40,000 – ₹50,000
मोमबत्ती का बिजनेस ₹3,000 – ₹5,000 ₹15,000 – ₹30,000
ऑर्गेनिक मसालों का बिजनेस ₹2,000 – ₹10,000 ₹30,000 – ₹45,000
अचार का बिजनेस ₹5,000 – ₹8,000 ₹20,000 – ₹50,000
फ्रीलांसिंग का बिजनेस ₹1,000 – ₹3,000 ₹45,000 – ₹60,000
कंसल्टेंसी सर्विस का बिजनेस ₹10,000 – ₹15,000 ₹50,000 – ₹65,000
डेकोरेशन आइटम्स का बिजनेस ₹2,000 – ₹8,000 ₹25,000 – ₹40,000
मोती की खेती का बिजनेस ₹60,000 – ₹1,00,000 ₹3,00,000 – ₹5,00,000
टेबल व फर्नीचर का बिजनेस ₹30,000 – ₹60,000 ₹1,00,000 – ₹1,50,000
सिलाई का बिजनेस ₹20,000 – ₹25,000 ₹30,000 – ₹45,000

नोट: घर से जब भी बिजनेस करें तो आपको उसमें ये ध्यान रखना है कि उनकी लागत ज्यादा न हो। साथ ही उसके लिए मजदूरों की आवश्यकता भी न ही और आप आसानी से अकेले ही फैमिली की सहायता लेके बिजनेस कर पाएं।

1. पैकिंग बिजनेस

पैकिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि हमेशा डिमांड में रहता है। आप घर बैठकर आसानी से पैकिंग का बिजनेस कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको किसी भी तरह के रॉ मैटेरियल और मशीन की आवश्यकता नहीं होती है। आपको कंपनी के द्वारा आपको रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है और आपको उनकी बताई गई मात्रा के अनुसार सामान पैक करना होता है। पैकिंग के बिजनेस में मुख्य रूप से टॉफी पैकिंग, कैंडल पैकिंग, पेंसिल पैकिंग इत्यादि कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पहले संबंधित कम्पनी को कॉल करके अप्लाई करना है। उसके बाद आपको पैकिंग की गई मात्रा के अनुसार पैसे दिए जाएंगे।

2. बेक्ड आइटम्स का बिजनेस

बेक्ड आइटम्स का बिजनेस भी आप घर से ही कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ओवन, सुजी, मैदा, बैकिंग टूल्स जैसे कुछ टूल्स की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। वहीं आपको बेक्ड आइटम्स बनाने के बारे में पहले सही से सीखना है। उसके बाद आप आसानी से बेक्ड आइटम बनाकर उन्हें पैकिंग करके बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप किसी बड़े सेलर को या फिर दुकानों में जाकर भी अपने बेक्ड प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। साथ ही अगर कोई आसपास के मशहूर टी स्टाल है तो वहां पर जाकर भी बेक्ड प्रोडक्ट बेच पाएंगे। जिससे आप महीने के ₹30,000 से ₹40,000 की सेल कर पाएंगे।

3. क्लाउड किचन का बिजनेस

अब लोग रेस्टोरेंट जाकर या स्ट्रीट में जाकर खाना काफी कम कर रहे हैं और ऑनलाइन ही खाना मंगा रहे हैं। ऐसे में आप अपने आप को एक क्लाउड किचन के रूप में ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। जोमैटो या स्विग्गी इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। क्लाउड किचन के साथ रजिस्टर करने के बाद आपको अपने क्लाउड किचन के अंदर वे सभी प्रोडक्ट लिस्ट करने हैं, जो आपको बनाने आते हैं। अब जैसे ही आपको जोमैटो या स्विगी से आर्डर मिल जाएंगे तो डिलीवरी बॉय द्वारा उन प्रोडक्ट को डिलीवर कर दीजिए। हर प्रोडक्ट पर आपको ₹60 से लेकर ₹80 रुपए तक का कमीशन मिल जाएगा।


उदाहरण के लिए The Love Bite नामक यूट्यूब चैनल के मालिक  मयंक और पलक एक Cloud Kitchen रन करते हैं। जिससे उनकी मंथली कमाई 60K से भी अधिक रहती है। साथ ही वह मल्टीपल क्लाउड किचन प्लेटफॉर्म पर कार्य करते हैं।

4. मोमबत्ती का बिजनेस

मोमबत्ती का बिजनेस भी घर बैठे किया जा सकता है। लेकिन लोगों को लगता है कि अब यह बिजनेस की डिमांड नहीं है। परंतु आपको इसके लिए मोमबत्तियां को एक ट्रेडिंग तरीके से बनाना होगा। एक नई डिजाइन और नए कलर के साथ मोमबत्तियां बनाएंगे तो वह जरूर बिकेगी। इसके लिए आपको पहले कच्चा माल खरीदना है और उसको पिघलाकर एक अच्छी सी शेप दे देनी है। अब आप उसे अपनी पैकिंग के साथ बेच सकते हैं। आप चाहे तो डायरेक्ट किसी सप्लायर को भी सेल कर सकते हैं। या फिर आसपास के दुकानों में भी अपना माल पहुंचाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से भी ऐसे प्रोडक्ट बेचकर कमाई की जा सकती है।

5. ऑर्गेनिक मसालों का बिजनेस

घर से होने वाले बेहतरीन बिजनेस में ऑर्गेनिक मसाला बिजनेस भी काफी बढ़िया है। आपको आसपास के लोगों से ऑर्गेनिक कच्चा मसाला खरीदना है। उसके बाद उसे अच्छे से सुखाकर और उसकी कुटाई करके ऑर्गेनिक पैकिंग के रूप में आप उसे बेच सकते हैं। ऐसे मसाले की डिमांड काफी ज्यादा रहती है क्योंकि मार्केट में ऑर्गेनिक मसाले मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो चुका है। आप अपने मसाले को अपने ब्रांडिंग के साथ बेच सकते हैं। हालांकि अगर आप जल्दी कमाई करना चाहते हैं तो आप किसी बड़ी दुकान को भी बल्क में मसाले बेचकर कमाई कर सकते हैं।

6. अचार का बिजनेस

घर बैठे अचार का बिजनेस भी सबसे कम लागत वाला बिजनेस है। क्योंकि इसमें आपको सिर्फ सब्जियां, मसाले, सिरका, पैकिंग, ये चार चीजों की आवश्यकता होती है। फिर आप आसानी से घर में एक दिन के अंदर 100KG तक का अचार तैयार कर सकते हैं। वहीं अगर आप मार्केट में इस अचार को बेचते हैं तो आपकी कमाई 7000 से लेकर 8000 प्रतिदिन के हिसाब से हो सकती है। वहीं अगर आप कच्चे माल की लागत हटाते हैं, तब भी आपकी कमाई 2000 से ऊपर रहेगी। साथ ही आप अपने अचार को अपनी ब्रांडिंग या फिर किसी को होलसेल में बेच सकते हैं।

जैसे की The Pickle नामक एक अचार कंपनी है जोकि चिकन का अचार बनाकर बेचती है। उनका 1KG अचार ₹1,999 रुपए का है। साथ ही उनकी मंथली कमाई ₹2 लाख से ₹3 लाख रुपए रहती है।

7. फ्रीलांसिंग का बिजनेस

अगर आपके अंदर ऑनलाइन काम करने की स्किल है और आपको कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट जैसी कोई भी चीज आती है। तो आप ऑनलाइन फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपने काम से संबंधित Gig बनाना होगा। अब आपको लोग वहां से कम देंगे और उस काम को करके आप घर से ही पैसे कमाना शुरू कर देंगे। हालांकि फ्रीलांसिंग के बिजनेस में कंपटीशन काफी ज्यादा है। तो जल्दी पैसे कमाना यहां से संभव नहीं है। परंतु फिर भी घर बैठे फ्रीलांसिंग का बिजनेस एक बिना लागत वाला बिजनेस है।

8. कंसल्टेंसी सर्विस का बिजनेस

अगर आपके अंदर कंसल्टेंसी की समझ है या आपने इससे संबंधित कोई कोर्स किया है, तो घर से ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको जरूरतमंद लोगों को बिजनेस कंसल्टेंसी, फाइनेंस कंसल्टेंसी, आईटी कंसल्टेंसी, एजुकेशन कंसल्टेंसी, लीगल कंसल्टेंसी इत्यादि प्रोवाइड कर सकते हैं। हालांकि कुछ तरह की कंसल्टेंसी जैसे हेल्थ और फिटनेस कंसल्टेंसी में आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही आप प्रति कंसल्टेंसी सर्विस के लिए 5000 तक चार्ज कर सकते हैं। हालांकि कस्टमर लाने के लिए आपको विज्ञापन की आवश्यकता पड़ेगी।

9. डेकोरेशन आइटम्स का बिजनेस

अगर आपको यूनिक डेकोरेशन आइटम्स बनाना आता है तो आप उसका बिजनेस कर सकते हैं। आप उसकी वीडियो को पहले Reel बनाकर इंस्टा पर डालें। वहां से आप लोगों को उसे प्रोडक्ट के बारे में बताएं। अब जो इच्छुक होगा वो आपके डेकोरेशन आइटम को खरीद सकता है। इसके साथ ही आप आसपास की दुकान में भी अपने डेकोरेशन आइटम्स को होलसेल में बेच सकते हैं। डेकोरेशन आइटम्स के बिजनेस में आप क्लॉक डेकोरेशन, कपल फर्स्ट डेट मेमोरी डेकोरेशन, वेडिंग डेकोरेशन जैसी आइटम्स का बिजनेस कर सकते हैं। साथ ही इसमें ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं है।

10. कपड़े का बिजनेस

कपड़े का बिजनेस करने के लिए भी आपके घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आप अपने घर में ही फैक्ट्री से मार्केट ट्रेंड के अनुसार कपड़े खरीद सकते हैं और उन्हें घर में रख सकते हैं। बाद में आप इस माल को अलग-अलग दुकानदारों को कमीशन के साथ बेच कर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई दुकान हो। आप अपने घर में ही स्टॉक रखें और जैसे ही उस कपड़े का ट्रेंड या जरूरत किसी दुकानदार को हो, तो उसके अनुसार कपड़े को होल सेल में बेचें। साथ ही आप मल्टीपल दुकानदारों से कांटेक्ट ने रहें और उन्हें हर महीने नया माल बेचें। इसमें आपका मार्जिन या कमीशन 40% से 60% तक रहता हैं

11. पालतू जानवरों का बिजनेस

आपने कभी गौर किया होगा कि एक अच्छी नस्ल का पालतू कुत्ता खरीदने जाओ तो ₹25000 से ₹30000 तक पड़ जाता है। ऐसे में आप भी घर से पालतू जानवरों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले उस नस्ल के जानवरों को खरीदकर ब्रीडिंग करवानी होगी। उसके बाद छोटे बच्चों का ख्याल रखें और बड़े होने पर उन्हें सेल कर दीजिए। आप कुत्ते के आलावा किसी भी पालतू जानवर जैसे खरगोश, पालतू चूहे, Pug, Labrador, Boxer जैसी नस्ल के कुत्तों का बिजनेस कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको बिजनेस रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ सकती है। साथ ही पालतू कुत्तों में बेचने से पहले वैक्सीनेशन इत्यादि भी करना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए हरियाणा, अंबाला के विनय कुमार कुत्तों की ब्रीडिंग का बिजनेस करते हैं। जोकि हुस्की, जर्मन शेफर्ड जैसे कुत्तों को बेचते हैं। साथ ही कुल खर्चा निकालकर के उनकी कमाई हर महीने ₹7 लाख रुपए के आसपास रहती है।

12. नर्सरी का बिजनेस

घर बैठे नर्सरी का बिजनेस सबसे ज्यादा आसान बिजनेस है। इसे हर कोई कर सकता है। क्योंकि इसके लिए आपको सिर्फ बीजों की आवश्यकता होती है और फिर आपको उन बीजों को नर्सरी में लगा देना है। आप चाहे तो अलग-अलग तरह की सब्जियां जैसे बैंगन, शिमला मिर्च, भिंडी, टमाटर, इत्यादि के बीज नर्सरी में लगा सकते हैं। साथ ही एक नर्सरी 35 से 40 दिनों में तैयार हो जाती है। वहीं आप फिर एक पौधे को ₹3 से ₹5 में बेचकर कमाई कर पाएंगे। आप चाहे तो इसके अलावा नर्सरी में डेकोरेटिव पौधे को भी बेच सकते हैं। जिससे आपकी एक्स्ट्रा कमाई हो जाएगी। नर्सरी का बिजनेस करके लोग लाखों कमा रहे हैं। साथ ही इसके लिए मार्केटिंग इत्यादि की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं है।

13. फूलों का बिजनेस

घर से आप फूलों का बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आसपास के लोगों से फूलों की खेती करवानी है। फिर आपको उनसे होलसेल रेट में फूलों को खरीद लेना है। अब आप उन फूलों को किसी भी ट्रांसपोर्टेशन की सहायता से फूलों की मंडी में पहुंचा सकते हैं। नवरात्रि, दीपावली या किसी भी त्यौहार पर फूलों की कीमत ₹200KG से लेकर ₹500KG तक चली जाती है। साथ ही आप होलसेल में इन फूलों को ₹50 की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इस तरह से फूलों के बिजनेस को आप घर से ऑपरेट करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप चाहे तो अपनी फूलों की खेती भी कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपको थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। परंतु फूलों के बिजनेस में 30% से लेकर 80% तक का मार्जिन रहता है।

14. दूध का बिजनेस

घर से बिजनेस में दूध या डेयरी का बिजनेस सबसे पॉपुलर है। क्योंकि इसमें आपको पहले चार से पांच भैंस खरीद लेनी है। अब आप उनके दूध को आसानी से बाजार में बेचकर कमाई कर सकते हैं। साथ ही उसी कमाई से आप भैंसों का खर्चा भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा दूध का बिजनेस एक अलग तरीके से भी होता है। अर्थात आपको गांव के लोगों से दूध इकट्ठा करना है। फिर उस दूध को आप जाकर मार्केट में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। इन दोनों बिजनेस से लोगों ने लाखों रुपए कमाए हैं। क्योंकि इसमें मार्जिन भी काफी ज्यादा रहता है।

15. अगरबत्ती या धूप बनाने का बिजनेस

घर बैठे आप फैमिली की सहायता से अगरबत्ती या धूप बनाने का बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको रॉ मैटेरियल को होलसेल में खरीदना होगा। इसके बाद आपको अगरबत्ती के लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि वह काफी कम कीमत पर बाजार में मिलती है। वहीं धूप बनाने के लिए किसी तरह की मशीनों की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इसके लिए छोटे सांचे आते हैं जो की ₹100 से ₹200 में आपको मिल जाएंगे। साथ ही इसके लिए रॉ मटेरियल भी अलग रहता है। उसके बाद आप अगरबत्ती तथा धूप की पैकिंग करके उसे बाजार में बेच सकते हैं।

16. मूर्तियां बनाने का बिजनेस

अगर आपके अंदर मूर्तियां बनाने की कला है तो यह बिजनेस सबसे बेस्ट है। आप तांबे या अन्य किसी धातु को पिघला कर सांचे के साथ मूर्तियां बना सकते हैं। इस बिजनेस में आपको मजदूरों की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथी आप तांबे से किसी भी तरह की धार्मिक मूर्तियां बना पाएंगे। जिनको आप बाद में वजन के हिसाब से बेचकर लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी जो कि आप होलसेल में कम रेट पर खरीद सकते हैं। साथ ही मूर्तियां बनाकर उन्हें 40% से 50% के मार्जिन पर बेच सकते हैं।

17. टेबल व फर्नीचर का बिजनेस

घर से टेबल व फर्नीचर का बिजनेस किया जा सकता है। आप इस बिजनेस को दो तरीके से कर सकते हैं। एक तरीका यह है कि अगर आपको खुद टेबल और फर्नीचर बनाना आता है तो उसे बनाएं और होलसेलर को बेचें। दूसरा तरीके यह है कि आप होलसेल में किसी से टेबल वह फर्नीचर इत्यादि खरीद सकते हैं। फिर दुकानदारों को जाकर कमीशन के साथ बेच सकते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा फायदा खुद बनाकर बेचने में है। क्योंकि इस हिसाब से आपको 70% से 80% तक का मार्जिन मिलता है। हालांकि इसके लिए भी आपको कच्चा माल जैसे की लकड़ी, मशीन इत्यादि पहले खरीदनी होगी।

18. प्लास्टिक फ्री डिस्पोजेबल प्लेट का बिजनेस

आजकल लोग प्लास्टिक फ्री डिस्पोजेबल को काफी ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। क्योंकि प्लास्टिक से बने हुए डिस्पोजल से काफी सारी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में आप प्लास्टिक फ्री डिस्पोजल बनाकर उसका बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले रॉ मैटेरियल जैसे कि Palm के पत्ते की आवश्यकता होगी। उसके बाद आपको डिस्पोजेबल बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी जोकी बहुत कम कीमत पर मिलेगी। फिर आपको उनसे प्लास्टिक फ्री डिस्पोजेबल प्लेट या गिलास बनाना है। बाद में आप उसे होलसेलर को बेच सकते हैं। इस बिजनेस में डिमांड अभी काफी ज्यादा है।

19. मोती की खेती का बिजनेस

अगर आपके पास दो या तीन टैंक है तो आप उसमें मोती की खेती करके उसका बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सीपों (जिनसे मोती बनते हैं) को कम दाम पर खरीदना होता है। बाद में उसे आपको किसी टैंक के अंदर ट्रांसफर कर देना है। अब लगभग दो महीने में यह खेती तैयार हो जाती है। फिर सीप के अंदर मोती बन जाता है। आप एक सीप से ₹250 से ₹300 कमा सकते हैं। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप 3000 सीप की खेती भी करते हैं, तो आपका महीने का 6 लाख से 8 लाख आसानी से बन जाएगा। साथ ही अगर आप उन मोती को फिनिशिंग करके बेचते हैं तो आपकी कमाई इससे भी ज्यादा होगी।

उदहारण के लिए महाराष्ट्र में सांगली गांव में मयूर मोती की खेती करते हैं। जोकि हर महीने ₹20 लाख से अधिक की कमाई करते हैं। वे लगभग 10 टैंक में मोती की खेती करते हैं और उसकी फिनिशिंग भी खुद ही करते हैं।

20. सिलाई का बिजनेस

अगर आपको सिलाई-बुनाई आती है तो आप घर इसका बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी। जोकि आपको कम कीमत पर सब्सिडी के साथ भी मिल जाएगी। फिर आप आसपास के लोगों को सिलाई के बारे में थोड़ी बहुत मार्केटिंग कर सकते हैं। जिसके बाद लोग आपके पास कपड़े इत्यादि की सिलाई कराएंगे। आप एक सूट को सिलने के लिए उसकी कीमत के जितना ही पैसा चार्ज कर सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो अपनी फैमिली के साथ मिलकर यह बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आपका खर्चा बहुत काम आता है। आपको सिर्फ मशीन खरीदनी है और सिलाई के लिए धागों की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही इस बिजनेस में मार्जिन भी 90% तक रहता है।

घर से बिजनेस शुरू करना अब पहले से आसान और ज्यादा फायदेमंद हो गया है। कम लागत में अच्छे मुनाफे के साथ कई तरह के बिजनेस किए जा सकते हैं, जिनमें पैकिंग, फ्रीलांसिंग, बेक्ड आइटम्स, क्लाउड किचन, मोमबत्ती, ऑर्गेनिक मसाले, अचार, डेकोरेशन आइटम्स, कंसल्टेंसी, पालतू जानवर, नर्सरी, दूध, फूलों, सिलाई, और मोती की खेती जैसे विकल्प शामिल हैं। इनमें से कुछ बिजनेस पारंपरिक तरीके से किए जा सकते हैं, जबकि कुछ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जोड़कर और ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।

इस पोस्ट में मैंने आपके साथ 20 बेस्ट घर से चलने वाला बिजनेस (Home Based Business Ideas In Hindi) के बारे में बता दिया है। उम्मीद करता हूँ की घर बैठे बेस्ट बिजनेस कौनसा सा है या फिर घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? से संबंधित सभी प्रकार के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल गए होंगे।

संबंधित प्रश्न

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

घर से बिजनेस शुरू करने के लिए कई बेहतरीन विकल्प हैं, जिनमें पैकिंग बिजनेस, फ्रीलांसिंग, क्लाउड किचन, ऑर्गेनिक मसाले, अचार, बेक्ड आइटम्स, डेकोरेशन आइटम्स, नर्सरी, फूलों का बिजनेस, दूध का बिजनेस, सिलाई, और मोती की खेती जैसे विकल्प शामिल हैं। ये सभी कम लागत में घर से ही किए जा सकते हैं और इनमें मुनाफा भी अच्छा होता है। आप अपनी रुचि और स्किल के अनुसार कोई भी बिजनेस चुन सकते हैं।

लेडीज के लिए घर बैठे बेस्ट बिजनेस कौनसा है?

लेडीज के लिए घर से बिजनेस करने के लिए सिलाई, बेक्ड आइटम्स, अचार, ऑर्गेनिक मसाले, मोमबत्ती, अगरबत्ती, फ्रीलांसिंग, डेकोरेशन आइटम्स, और कंसल्टेंसी बिजनेस अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इनमें से कई बिजनेस कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं और इनमें मेहनत के हिसाब से अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है। इसके अलावा, सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने बिजनेस को प्रमोट करके भी ज्यादा कमाई की जा सकती है।

घर बैठे बिजनेस कैसे करें?

घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए पहले यह तय करें कि आपको कौन सा काम करना है और उसकी मार्केट डिमांड क्या है। फिर उसके लिए जरूरी सामान और स्किल्स तैयार करें। यदि ऑनलाइन बिजनेस करना है तो वेबसाइट, सोशल मीडिया या मार्केटप्लेस (जैसे अमेज़न, जोमैटो, स्विगी, Fiverr) का सहारा लें। ऑफलाइन बिजनेस के लिए लोकल मार्केटिंग करें और होलसेल में सामान बेचने की योजना बनाएं। धीरे-धीरे ग्राहक बढ़ाकर बिजनेस को बड़ा बनाया जा सकता है।

घर बैठे बिजनेस करने के लिए क्या क्या चाहिए?

घर बैठे बिजनेस करने के लिए सबसे पहले बिजनेस आइडिया, थोड़ा इन्वेस्टमेंट, सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी और जरूरत के अनुसार कुछ सामान या स्किल्स की आवश्यकता होगी। जैसे अगर आप सिलाई का बिजनेस कर रहे हैं तो सिलाई मशीन जरूरी होगी, बेकरी का बिजनेस कर रहे हैं तो ओवन और सामग्री की जरूरत होगी, फ्रीलांसिंग के लिए एक कंप्यूटर और इंटरनेट चाहिए। इसके अलावा, बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया, लोकल नेटवर्किंग और ऑनलाइन मार्केटप्लेस का उपयोग भी जरूरी हो सकता है।

Previous article15 Manufacturing Business Ideas in Hindi (मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज)
Next articleमहिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (20 ऑनलाइन / ऑफलाइन तरीके)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here