अगर आप ₹50,000 में शुरू होने वाले बेस्ट बिजनेस की तलाश में हो तो यह पोस्ट आपके काफ़ी काम आने वाला है, और ₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें? या ₹50,000 या उससे कम में शुरू होने वाले बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़ की पूरी जानकारी आज में आपको इस पोस्ट में देने वाला हूँ।
आजकल सरकारी जॉब मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो चुका है। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में काम करना काफी ज्यादा मुश्किल भरा काम है। क्योंकि उसमें आपको ना ही सही सैलरी मिलती है और ना ही किसी तरह की छुट्टी का प्रावधान होता है। परंतु अगर आपके पास ₹50,000 हैं तो उसमें आप एक अच्छा सा बिजनेस सेटअप कर सकते हैं। जिससे आपकी कमाई महीने की कमाई ₹20,000 से अधिक ही होगी। साथ ही में आपका अपना बिजनेस होगा तो आप जब चाहें छुट्टियों पर जा सकते हैं। साथ ही अपना बिजनेस शुरू करने के बाद आपको किसी तरह के वर्किंग Hour कंप्लीट करने की भी आवश्यकता नहीं है।
इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा! जिनको आप सिर्फ और सिर्फ ₹50,000 की शुरुआती इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपके पास किसी तरह के एक्सपीरियंस तथा योग्यता की भी आवश्यकता नहीं होगी। आप सिर्फ पहले दिन से बिजनेस शुरू करके कमाई शुरू कर पाएंगे। वहीं ₹50 हजार के अंदर होने वाले सभी बिजनेस से आपकी अनुमानित कमाई क्या होगी? वह भी बताऊंगा।
₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें?
बिजनेस आइडियाज | अनुमानित निवेश | हर महीने होने वाली अनुमानित कमाई |
---|---|---|
कपड़े का बिजनेस | ₹45,000 – ₹50,000 | ₹40,000 – ₹80,000 |
गिफ्ट का बिजनेस | ₹25,000 – ₹40,000 | ₹15,000 – ₹50,000 |
चाय पकौड़ी का बिजनेस | ₹10,000 – ₹15,000 | ₹30,000 – ₹45,000 |
चाउमीन, मोमो का बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 | ₹30,000 – ₹55,000 |
आर्युवेदिक जड़ी बूटियों का बिजनेस | ₹30,000 – ₹50,000 | ₹20,000 – ₹35,000 |
स्मार्टफोन एक्सेसरीज का बिजनेस | ₹30,000 – ₹50,000 | ₹30,000 – ₹35,000 |
खाद, कीटनाशक व सीड्स का बिजनेस | ₹45,000 – ₹50,000 | ₹45,000 – ₹70,000 |
केक बनाने का बिजनेस | ₹20,000 – ₹35,000 | ₹45,000 – ₹55,000 |
ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस | ₹6,000 – ₹15,000 | ₹20,000 – ₹45,000 |
Non-Woven कैरी बैग बनाने का बिजनेस | ₹45,000 – ₹50,000 | ₹35,000 – ₹60,000 |
अचार का बिजनेस | ₹20,000 – ₹25,000 | ₹25,000 – ₹40,000 |
साइकिल रेंटल का बिजनेस | ₹40,000 – ₹50,000 | ₹20,000 – ₹25,000 |
नोट: ऊपर बताए गए सभी बिजनेस से आप इससे भी अधिक कमाई कर सकते हैं। अगर बिजनेस की लोकेशन, कस्टमर बिहेवियर, मेहनत सही दिशा में हो।
1. कपड़े का बिजनेस
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में कपड़ों का बिजनेस साल 2025 में 109 बिलियन डॉलर से बड़ा है। इसी बीच आप भारत में कपड़ों के कारोबार से होने वाली कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे में आप कपड़े के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही इससे प्रतिदिन होने वाली कमाई ₹6,000 से ₹40,000 रूपये है। हालांकि इतनी ज्यादा कमाई शुरुआत में नहीं होगी परंतु जैसे ही आपकी पहचान बनेगी, तो यह सब संभव है। कपड़ों के बिजनेस में 70% से लेकर 80% तक का मार्जिन होता है।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले अपने अपने कपड़े की दुकान के लिए एक जगह चुनें और साथ ही दुकान लाइसेंस बनाएं।
- अब इसके बाद अपने नजदीकी Supplier को कॉन्टैक्ट करें और बल्क में नए और ट्रेंडिंग कपड़े खरीदें।
- अब दुकान का सेटअप करें और कुछ सेटअप करने के बाद धीरे धीरे आपके आपस कस्टमर आना शुरू हो जायेंगे।
2. गिफ्ट का बिजनेस
आजकल गिफ्ट का बिजनेस काफी ज्यादा तरक्की पर है। आप ₹50,000 में आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। अब इसकी डिमांड सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी बड़ चुकी हैं हर कोई अपनी जीएफ/बीएफ को गिफ्ट देता है और इसी का फायदा उठाते हुए आप गिफ्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप गिफ्ट के बिजनेस में गुलदस्ता, टेडी बीयर, प्री मेड गिफ्टिंग सेट, आर्टिफिशियल आभूषण सेट इत्यादि सभी का बिजनेस एक साथ कर सकते हैं। जिसमें आपको वेंडर से यह सब कम दाम पर खरीदना है और 55% से 60% की मार्जिन पर बेचना है। आइए जानें कि इस बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले गिफ्ट बेचने के लिए कोई जगह का चुनाव करें। ध्यान रखें इस बिजनेस के लिए आपको 10×10 फीट की जगह भी बहुत होगी।
- अब इसके बाद Supplier से जीतने भी ट्रेंडिंग गिफ्ट है। उन सभी को ऑर्डर करना है।
- अब दुकान को थोड़ा सजाएं और उसमें सभी गिफ्ट को अच्छे से सेटअप करें।
नोट: ग्राहक को गिफ्ट बेचने के साथ साथ आप गिफ्ट रेप करें। इससे कस्टमर के साथ एक अच्छा कनेक्शन बनेगा और दोबारा कस्टमर आपकी शॉप पर आयेगा।
3. चाय पकौड़ी का बिजनेस
आपने कभी गौर किया है कि चौराहे के बगल में चाय बेचने वाला चाय पकौड़ी बेचकर कितनी कमाई करता होगा। अगर आप कभी यह जानने का प्रयास करेंगे तो उसकी प्रति दिन की सेल ₹1,800 से ₹3,000 के आसपास होगी। जितनी की आजकल लोगों को सैलरी भी नहीं मिलती है। साथ ही इस बिजनेस को आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं। आपको जरूरी नहीं है इसके लिए दुकान चाहिए। आप एक 8×8 फीट की जगह से चाय पकौड़ी का बिजनेस करके महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको पकौड़ी और चाय बनानी सीखनी है जोकि आप यूट्यूब से सीख सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले अगर आप शहर या भीड़भाड़ वाली जगह पर इसकी शुरूआत कर रहे हैं, तो अपने नजदीकी नगर निगम से परमिशन व जरूरी दस्तावेज बनाएं।
- अब एक ठेला खरीदें जोकि सिर्फ 1,500 से 2,000 में मिल जायेगा। इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडर भी खरीदें।
- अब हर रोज सुबह और शाम को गरमा गर्म चाय पकौड़ी बनाएं। साथ ही उसका दाम रीजनेबल रखें।
उदहारण के लिए Aamchi Indore नामक यूट्यूब चैनल पर Sukhdev Managre का एक इंटरव्यू आया था। जोकि सिर्फ साइकिल से चाय बेचते हैं और उन्होंने अबतक ₹80 लाख से अधिक की कमाई की है। साथ ही हाल ही में उन्होंने अपना ₹50 लाख का मकान बनाया है।
4. चाउमीन, मोमो का बिजनेस
पहले सिर्फ शहरी लोग ही फास्ट फूड अर्थात चाउमीन मोमो खाना पसंद करते थे। लेकिन अब गांव के लोग भी इसको खाते हैं। ऐसे में आपको अगर चाउमीन और मोमो बनाने आ जाते हैं, तो आप मात्र थोड़े पैसों ₹50,000 से कम में भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 70% तक का मार्जिन है।
साथ ही अगर आप किसी ठंडी जगह जैसे दार्जलिंग, हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन, कश्मीर, लद्दाख पर इसका बिजनेस करेंगे , तो आपका मार्जिन 80% तक होगा। वहीं इससे होने वाली दिन की कमाई ₹2,000 से भी अधिक है। लेकिन ध्यान रखें कि यह बिजनेस सिर्फ टेस्ट पर चलता है। इसलिए चटपटा और तीखा टेस्ट ग्राहक को देने का प्रयास करें ताकि कस्टमर रिपीट हो सकें।
कैसे शुरू करें?
- पहले अपने हिसाब से एक अच्छी और भीड़भाड़ वाली जगह चुनें।
- इसके बाद FSSAI लाइसेंस बनाएं जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको डेली किसी सब्जी वाले से मोमो बनाने के लिए सब्जियों का कांटेक्ट करना है।
- अब किसी Noodle Supplier से नूडल ऑर्डर करें और ये भी कम कीमत पर मिल जायेंगे।
- अब अपना एक स्टॉल लगाए और वहां यह सब बनाकर रखें। जैसे ही कोई कस्टमर आता है तो उसको दोबारा से गर्म करके दें और कमाई करें।
जैसे कि दार्जलिंग की अनु जोकि “Darjeeling Momo” नामक एक छोटा सा स्टॉल लगाकर हर दिन ₹5,000 से ₹6,000 एवरेज कमाई करती है। इस तरह से उनके महीने की कुल सेल डेढ़ लाख से ऊपर रहती है।
5. आयुर्विदिक जड़ी बूटियों का बिजनेस
अगर आप सोच रहे हो की ₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें? तो आप आयुर्विदिक जड़ी बूटियों का बिजनेस शुरू कर सकते हो। आज के समय में अब अंग्रेजी दवाइयां से लोगों का विश्वास उठ रहा है और वह धीरे-धीरे आयुर्वेदिक दवाइयां को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। आयुर्वेदिक दवाइयां का सबसे बड़ा नुकसान है कि वह हमें आसपास जल्दी से नहीं मिलती है। इसी का फायदा उठाकर आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यह सबसे कम लागत के साथ होने वाला बिजनेस है। इसके लिए आपको आयुष रिटेल लाइसेंस की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आप लगभग सभी प्रकार की जड़ी बूटियां जैसे अश्वगंधा, शिलाजीत, सफ़ेद मुसली, शतावरी, त्रिफ़ला, चंदन इत्यादि को बेच पाएंगे। इस बिजनेस में मिलने वाला मार्जिन 40% से लेकर 90% रहता है।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले आयुष रिटेल लाइसेंस बनाएं।
- अब एक अच्छी सी जगह देखकर दुकान खोलें और सभी तरह की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां रखें।
- आपको आसपास के किसी Supplier से बल्क में जड़ी बूटियों को पैकिंग के साथ खरीदना है।
- अब जैसे ही कोई कस्टमर आता है तो उसको आप MRP रेट पर वह जड़ी बूटियां सेल कर सकते हैं। जिसमें आपको 70% तक का मार्जिन मिल जाएगा।
6. स्मार्टफोन एक्सेसरीज का बिजनेस
जैसा की अब आप भी जानते हैं की लगभग सभी पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी ने नए स्मार्टफोन के साथ एक्सेसरीज देना बंद कर दिया है। वह ना तो चार्ज देते हैं और ना ही ईयरफोन जैसी जरूरी एक्सेसरीज प्रोवाइड करते हैं। ऐसे में आप स्माटफोन एसेसरीज का बिजनेस कर सकते हैं। जिसमें लागत भी कम होती है और मार्जिन 40% से 70% के बीच रहता है। जिसके अंदर आप ग्राहक को कस्टमाइज्ड बैक कवर फोन, स्मार्टफोन पर प्रोटेक्शन ग्लास लगाना, चार्जर प्रोवाइड करवाना, सस्ती इयरफोन जैसी चीजों को उपलब्ध करवा सकते हैं। साथ ही इसके लिए किसी तरह के स्पेशल लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं है।
कैसे शुरू करें?
- पहले तो आपको कोई भी ऐसी जगह सेलेक्ट करनी है जहां लोगों का आना जाना हो।
- अब आपको दुकान सेटअप करनी है। उसके बाद एक्सेसरीज Supplier से सस्ते में आपको सभी सामान मिल जाएगा।
- अब दुकान के बाहर थोड़े बहुत बैनर लगाए जोकि फ्री में स्पोनर कम्पनी की तरफ से मिल जायेंगे।
- इसके बाद जैसे ही कोई ग्राहक आता है, तो आप उसे अन्य चीजें खरीदने को रिकमेंड कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए DhruvSagane नामक यूट्यूबर ने Naveen नामक एक स्मार्टफोन एक्सेसरीज बेचने वाले व्यक्ति का इंटरव्यू लिया था। वे सिर्फ फोन के बैक कवर और इयरफोन बेचने थे। जोकि सिर्फ एक छोटे से स्टॉल से यह बिजनेस करते हैं और उनकी दिन कि कुल कमाई (सभी खर्चे निकलने के बाद) ₹1,500 रूपये से अधिक है।
7. खाद, कीटनाशक व सीड्स का बिजनेस
पहले सिर्फ गांव के लोग ही फार्मिंग किया करते थे। लेकिन अब धीरे धीरे लोग शहर के लोग भी गार्डन फार्मिंग करने लगे हैं। ऐसे में आप एक कीटनाशक व खाद का बिजनेस कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको सभी तरह के फार्मिंग पेस्टिसाइड रखने होंगे। साथ ही इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी जिसके लिए अलग अलग राज्य के अनुसार अलग अलग कंडीशन है। खाद तथा कीटनाशक पर 30% से लेकर 90% का मार्जिन है। साथ ही जो व्यक्ति आपके खाद अथवा कीटनाशक खरीदेंगे तो आप उनको फसल के बीज भी रिकमेंड कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- पहले आपको एग्रीकल्चर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना है।
- अब इसके बाद आपको एक 8×8 फीट की दुकान सेटअप करनी है। यह दुकान आपको ऐसी जगह पर खोलनी है जहां आसपास किसान हो या वहां पर खेती की जाती हो।
- अब इसके बाद आपको सभी तरह के कीटनाशन, खाद जैसे यूरिया, DAP, NPK फर्टिलाइजर Supplier से खरीद कर रखने हैं। साथ ही फसल और सब्जियों के बीज रख लेने हैं।
- अब आप आसानी से इन्हें एक अच्छे मार्जिन के साथ लोगों को बेच सकते हैं।
ध्यान रखें: यह बिजनेस हर महीने चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि फसल लगाने से पहले, फसल के दौरान, फसल काटने के बाद भी कीटनाशक, खाद व बीज की आवश्यकता होती है।
8. केक बनाने का बिजनेस
हर कोई आजकल बैकरी के बिजनेस के बारे में बता रहा है। लेकिन बैकरी के अंदर केक बनाने के बिजनेस में सबसे ज्यादा प्रॉफिट इस समय पर है। केक बनाने में आपकी लागत सिर्फ ₹50 से ₹70 तक आती है। जिसके बाद आप उसे ₹300 से ₹450 में बेच सकते हैं। अर्थात यहां 40% से लेकर 60% तक का मार्जिन है। आप केक क्लाउड किचन भी खोल सकते हैं जहां से आपको डेली ऑर्डर मिलेंगे। आप अपनी केक को ऑनलाइन Zomato, Swiggy के थ्रू भी कस्टमर को बेचकर कमाई कर सकते हैं।
शुरुआत कैसे करें?
- सबसे पहले एक छोटी सी दुकान का सेटअप करें।
- अब इसके बाद केक बनाने के लिए जरूरी चीजें जैसे ब्रेड, क्रीम, कोन इत्यादि चीजों को आसपास के किसी बैकरी से प्राप्त करें।
- अब इसके बाद ग्राहक से ऑर्डर लें और उनके हिसाब से केक डिजाइन करें।
प्रो टिप: केक बनाने के बिजनेस में अच्छी केक बनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसमें टेस्ट तो क्रीम का वही रहेगा जो सभी के पास रहता है। ऐसे में आप अच्छे और सुंदर केक बनाना यूट्यूब के कुछ चैनल जैसे Perfect Cake Decorating, Cake Decorations School इत्यादि को देख सकते हैं।
9. ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
यह बात सच है कि आज के समय में बच्चों को पढ़ाना इनकम का मुख्य साधन बन चुका है। अगर आपकी किसी भी सब्जेक्ट में रुचि है और अपने मास्टर डिग्री प्राप्त की है तो आप ऐसे में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। जिसमें आप प्रति बच्चे से एक महीने की ट्यूशन फीस ₹1,000 से ₹2,000 एक सकते हैं। इस हिसाब से अगर आप महीने के सिर्फ 20 बच्चों को पढ़ाते हैं तो आपकी कमाई ₹20 हजार से ₹40 हजार होगी। वहीं इसमें आपको सिर्फ 1 या 2 घंटे ही पढ़ाना है। जिससे बाकी के बचे हुए समय में आप मौज मस्ती कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले ट्यूशन पढ़ाने के लिए किसी शांत और भीड़भाड़ से अलग जगह चुनें।
- इसके बाद रूम रेंट करें और उसमें व्हाइट बोर्ड, बच्चों के बैठने का इंतजाम, पानी की व्यवस्था, बाथरूम इत्यादि जैसी जरूरी चीजों की व्यवस्था करें।
- अब इसके बाद स्कूल के बाहर अपने ट्यूशन पढ़ाने के बैनर को लगाएं।
- अब धीरे धीरे बच्चे पढ़ने आयेंगे और उनसे मिली ट्यूशन फीस से आपकी कमाई होगी।
नोट: ट्यूशन पढ़ाने के बिजनेस के लिए आपके पास उस सब्जेक्ट से संबंधित नॉलेज होना चाहिए। आप ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन Unacademy, Physics Wallah तथा अपने यूट्यूब चैनल पर भी बच्चों को पढ़ाकर कमाई कर सकते हैं।
10. Non-Woven कैरी बैग बनाने का बिजनेस
अगर आप कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस करना चाहते हैं! तो ₹50,000 में Non-Woven कैरी बैग बनाने का बिजनेस आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिए आपको एक छोटी सी कैरी बैग बनाने की मशीन तथा प्रिंट करने की मशीन की आवश्यकता होगी। जोकि आप अकेले आसानी से ऑपरेट कर पाएंगे।
जिसके बाद आप अपने आसपास की दुकानों में जाकर उनके लिए उनके ब्रांड नेम के कैरी बैग बना सकते हैं। जिसमें उनकी दुकान का नाम, लोकेशन, फोन नंबर रहेगा। आपको एक ही शॉप से लगभग ₹2,000 से ₹5,000 कैरी बैग बनाने का ऑर्डर भी मिल जाएगा। जिसके लिए आप ₹5 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। साथ ही हर महीने आप उनको कैरी बैग बनाकर कमाई कर पाएंगे।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले छोटे कपड़े के कैरी बैग जोकि दुकानों में मिलते हैं उसको बनाने की मशीन खरीदें। ध्यान रखें कि कुछ मशीनें काफी महंगी है परंतु आपको कोई नॉर्मल सस्ती सी और सेकंड हैंड मशीन खरीदना है।
- साथ ही आपको कैरी बैग प्रिंट करने की मशीन भी खरीद लेनी है।
- अब इसके बाद कैरी बैग बनाने का कच्चा माल Supplier से ऑर्डर करें।
- फिर अपने आसपास की शॉप में जाएं। फिर उनसे उनके डिजाइन के हिसाब से, उनका फोन नंबर, शॉप नाम व लोकेशन के हिसाब से ऑर्डर लें।
- अब उनको कैरी बैग बनाकर दें। साथ में उनसे अगला ऑर्डर भी ले लीजिए क्योंकि कैरी बैग की लागत काफी होती है।
जैसे कि The Freedom Voice नामक यूट्यूब चैनल ने कैरी बैग बनाने वाले एक Supplier सार्थक तिवारी का इंटरव्यू लिया था। हालांकि वो बड़े स्तर पर Non-Woven कैरी बैग बनाते हैं। उनकी हर महीने होने वाली कमाई ₹3 से ₹5 लाख के बीच है।
11. अचार का बिजनेस
अचार की डिमांड गर्मी में काफी ज्यादा रहती है। लेकिन सर्दी में भी लोग इसे खाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर सोच रहे हैं की ₹50,000 में कौनसा बिज़नेस किया जाए तो आप अचार का बिजनेस कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं। आप अचार का बिजनेस दो तरीके से कर सकते हैं। आप अचार अपने घर पर बना सकते हैं और उसे होलसेल में दुकानों को बेच सकते हैं। जिसमें आपकी इन्वेस्टमेंट सब्जियां और अचार बनाने की जरूरी चीजों के लिए ही होगी। वहीं आप अपनी दुकान खोलकर भी अचार का बिजनेस कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले अचार बनाने की जरूरी सामग्री खरीदें।
- अब उनसे अचार बनाएं और उसको अच्छे से कांच के जार में पैक करें।
- अब इसके ऊपर अपने ब्रांड के स्टिकर लगाएं। उसके बाद उसे अपने आसपास के बाजारों में होलसेल पर बेचें। आप चाहें तो ऑनलाइन भी अचार सेल कर सकते हैं।
12. साइकिल रेंटल का बिजनेस
अगर आप किसी ऐसी जगह से हैं जहां पर पर्यटकों का आना-जाना है, तो ऐसे में आप रेंटल साइकिल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको पहले 10 से 20 साइकिल खरीदनी है। उसके बाद आपको उसके एडवरटाइजमेंट बैनर लगवा देना है। ताकि पर्यटक आपकी साइकिल को बुक कर सके। जैसे ही बुकिंग मिलती है तो आप उन्हें साइकिल रेंट के ऊपर दे सकते हैं। आप एक दिन या 1 घंटे के हिसाब से उनसे चार्ज कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले अपने पास मौजूदा निवेश से साइकिल और हेलमेट खरीदें।
- अब इसके बाद एक अच्छा सा बैनर लगाए और उसे पर्यटकों की भीड़भाड़ वाली जगह पर लगाएं। साथ ही बैनर में बुकिंग नंबर दें।
- अब पर्यटकों द्वारा आपको बुकिंग मिलेगी और आप उनसे पैसा कमा पाएंगे
इस आर्टिकल में बताए गए बिजनेस आइडिया ₹50,000 से कम खर्च में शुरू किए जा सकते हैं और इनमें से कुछ तो बिना किसी खास अनुभव या योग्यता के भी शुरू किए जा सकते हैं। और हर बिजनेस की शुरुआत थोड़ी मेहनत और सही दिशा में काम करने से अच्छी हो सकती है। अगर आप सही जगह पर, सही तरीके से और मेहनत से काम करें, तो ₹50,000 के निवेश से आप हर महीने ₹20,000 से ₹80,000 तक कमा सकते हैं। चाहे कपड़े का बिजनेस हो, चाय पकौड़ी का स्टॉल, या फिर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का बिजनेस, हर एक के लिए आपको थोड़ी तैयारी और सही सप्लाई चेन की जरूरत होगी।
इन बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको अपनी मेहनत और सही प्लानिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। जो बिजनेस आपके आसपास की जरूरतों के हिसाब से सही लगे, उस पर फोकस करके आप सफलता पा सकते हैं। आशा करता हूँ की आपके सवाल ₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें? का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर आपका इन बिज़नेस आइडियाज़ से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
संबंधित प्रश्न
₹30,000 के बजट में छोटे पैमाने का बिजनेस शुरू किया जा सकता है, जैसे कि टिफिन सर्विस, मोबाइल रिचार्ज और इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सर्विस, या कम लागत वाली हैंडमेड प्रोडक्ट्स जैसे कैंडल्स, अगरबत्ती और गिफ्ट आइटम्स बनाने का काम। इसके अलावा, ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प है, जहां आप थोक में सामान खरीदकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।
₹2 लाख के बजट में आप कुछ मध्यम स्तर के बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जैसे कि फ्रेंचाइज़ी मॉडल में फ़ूड स्टॉल या क्लाउड किचन। इसके अलावा, एक छोटा बुटीक, जिम या फिटनेस सेंटर, मोबाइल सर्विसिंग सेंटर, या प्रिंटिंग और स्टेशनरी का व्यवसाय भी एक लाभकारी विकल्प हो सकता है। कृषि से जुड़े व्यवसाय, जैसे ऑर्गेनिक फार्मिंग या डेयरी फार्मिंग भी इस बजट में शुरू किए जा सकते हैं।
₹1 लाख के बजट में ई-कॉमर्स से जुड़ा बिजनेस, जैसे ड्रॉपशिपिंग या डिजिटल मार्केटिंग सर्विस शुरू की जा सकती है। इसके अलावा, एक छोटा कैफे, मोबाइल फूड वैन, या होम बेकरी बिजनेस भी इस बजट में शुरू किया जा सकता है। छोटे पैमाने पर आप किराना स्टोर या होम-आधारित ट्यूशन क्लासेज भी शुरू कर सकते हो।
घर से शुरू करने के लिए ट्यूशन क्लासेस, ऑनलाइन कोचिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, या सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे ऑनलाइन बिजनेस बेहतरीन हैं। इसके अलावा, होम किचन, केक या स्नैक्स बनाकर बेचना, हैंडमेड ज्वेलरी, या कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइटम्स का काम भी शुरू किया जा सकता है।
गांव में कृषि से जुड़े व्यवसाय, जैसे कि जैविक खेती, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, या डेयरी फार्मिंग बेहतर विकल्प हैं। इसके अलावा, खेती में उपयोग होने वाले उपकरणों का किराया, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप, या छोटे पैमाने पर प्रोसेसिंग यूनिट (जैसे आटा चक्की या तेल मिल) शुरू करना भी अच्छा हो सकता है।
शहर में बिजनेस शुरू करने के लिए फूड डिलीवरी सर्विस, कैफे, बुटीक, फिटनेस सेंटर, या ऑनलाइन कोर्सेस जैसे व्यवसाय बेहतर होते हैं। इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, कंसल्टेंसी सर्विस, या रेंटल बिजनेस (जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या फर्नीचर किराए पर देना) आदि बिज़नेस भी आप शहर में शुरू कर सकते हो।